मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पड़ोसी को भेजवाया जेल
लौरिया , संवादाता , आशीष पाण्डेय, पश्चिमी चम्पारण।
लौरिया थाना के मौलानागर गांव से सोमवार की मध्य रात्री में गैरेज में लगे मोटरसाईकिल को चोरी करते एक ग्रामीण को पकड़ कर उसे थाना के हवाले करते हुए आज न्यायिक हिरासत में जेल भेजवाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार 31 जुलाई को करीब 2 रात्री बजे मौलानगर निवासी महेंद्र साह पिता धन्नू साह ने अपने गैरेज से एक व्यक्ति को अपनी मोटर साईकिल हीरो कंपनी का ग्लेम्बर BR22Y 5295 को चोरी कर ले जाते रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे अपने घर में बंद कर थाना को सूचना दिया। युवक की पहचान फूल शरीफ मियां पिता शहीद मियां ग्राम मौलानगर थाना लौरिया के रूप में हुई है । इधर गांव वाले कोशिश कर मामला को गांव में ही खत्म करना चाहते थे, लेकिन पुलिस को सुपुर्द करने से बात आगे बढ़ गई और थानाध्यक्ष के द्वारा महेंद्र साह के द्वारा प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामला सत्य पाते हुए आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस घटाना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि महेंद्र साह के द्वारा प्राप्त आवेदन पर घटना जांच की गई तो घटना सही पाया गया और उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
0 Response to "मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पड़ोसी को भेजवाया जेल"
एक टिप्पणी भेजें