लोक संघर्ष समिति के द्वारा किया गया योजनाओं को पास
ब्यूरो चीफ पश्चिमी चंपारण
बेतिया के योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के सामुदायिक भवन में लोक संघर्ष समिति के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बहुत सी योजनाओं को पास किया गया बैठक में उपस्थित बलुआ भवानीपुर पंचायत के मुखिया पति भोला राम ने बताया कि हमारे पंचायत में 16 वार्ड है 16 वाडो का वार्ड सदस्य उपस्थित हैं सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा अपनी-अपनी वार्ड की समस्या लिख कर दी गई है तथा योजना पास किया गया है योजना में नल जल योजना सड़क नाली कब्रगाह स्कूल का शौचालय और भी बहुत से योजना को पास किया गया है और वहां उपस्थित उप मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा सरपंच बुद्धू मुखिया उप सरपंच प्रदीप मिश्रा वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद वार्ड सदस्य राजू मुखिया और भी बहुत से वार्ड सदस्य व लोग उपस्थित रहे सभी लोगों में योजना पास को लेकर काफी खुशी देखा गया

0 Response to "लोक संघर्ष समिति के द्वारा किया गया योजनाओं को पास"
एक टिप्पणी भेजें