वन निगम की मिली भगत से लगातार चोरी हो रही लकड़ी
पहले मोहम्मदी फिर सिधौली में पकड़ी गई वन निगम से चुराई गई लकड़ी
आपको बता दें कि मैलानी से शाहजहांपुर तक हाईवे चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।
रोड पर आने वाले पेड़ों का कटान भी चल रहा है।
वन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में लकड़ी कटान जारी है।
लेकिन उन्हीं बन निगम के कर्मचारियों की मिलीभगत से लगातार सरकारी लकड़ी की चोरी की जा रही है।
विगत दिनों मोहम्मदी में भारी मात्रा में सिधौली के पास से काटी गई लकड़ी एक आरा मशीन पर पकड़ी गई थी जिसमें नियमानुसार वन विभाग व वन निगम द्वारा कार्यवाही ना होने पर लकड़ी चोर कर्मचारी बेधड़क लकड़ी चोरी करने में लग गए इसी का नतीजा या है।
रात चोरी से बिक्री के लिए जा रही एक ट्राली लकड़ी सिधौली थाना क्षेत्र में फिर पकड़ी गई पकड़ी गई लकड़ी पर विभाग द्वारा अब क्या कार्रवाई की जाएगी यह देखने वाली बात होगी।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "वन निगम की मिली भगत से लगातार चोरी हो रही लकड़ी"
एक टिप्पणी भेजें