जिला पीलीभीत में तहरीक ए तहफ़्फुज़ ए सुन्नियत टी टी एस टीम ने जगह जगह मीटिंग की
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
Comment
संवाददाता _ इमरान खान ब्यूरो चीफ पीलीभीत
आज 105 उर्स ए रज़वी की तैयारियों को लेकर तहसील कलीनगर जिला पीलीभीत में तहरीक ए तहफ़्फुज़ ए सुन्नियत टी टी एस टीम ने जगह जगह मीटिंग की। आज 5 जगहों पर मीटिंग हुई।1.धरमंगदपुर, 2 माधोटांडा,3 कलीनगर,4 डगा, 5 सुगदासपुर में मीटिंग की और मीटिंग में अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी ने सब लोगों को 105 उर्स ए रज़वी की मुबारक बात पेश की। और 105 उर्स ए रज़वी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी ने कहा कि ये हमारी खुशनसीबी है कि हम दरगाह आला हज़रत से जुड़े हुए और सरकार हुज़ूर अहसन मियां साहब क़िब्ला सज्जादा नशीन से जुड़े हैं और टी टी एस का जो मिशन है जैसे शिक्षा (त़ालीम), स्वस्थ, और समाजिक सेवा के क्षेत्र में बहुत ही शानदार काम कर रही है। और हाफीज़ एजाज साहब लोधीपुरी टी टी एस सरपरस्त ने आला हज़रत की करामतो के बारे में चर्चा की। मीटिंग में अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी, हाफीज़ एजाज साहब,सिकम रज़ा, सलमान रज़ा व मुस्ताक रज़ा तशरीफ़ ले गए।।
आज 105 उर्स ए रज़वी की तैयारियों को लेकर तहसील कलीनगर जिला पीलीभीत में तहरीक ए तहफ़्फुज़ ए सुन्नियत टी टी एस टीम ने जगह जगह मीटिंग की। आज 5 जगहों पर मीटिंग हुई।1.धरमंगदपुर, 2 माधोटांडा,3 कलीनगर,4 डगा, 5 सुगदासपुर में मीटिंग की और मीटिंग में अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी ने सब लोगों को 105 उर्स ए रज़वी की मुबारक बात पेश की। और 105 उर्स ए रज़वी की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी ने कहा कि ये हमारी खुशनसीबी है कि हम दरगाह आला हज़रत से जुड़े हुए और सरकार हुज़ूर अहसन मियां साहब क़िब्ला सज्जादा नशीन से जुड़े हैं और टी टी एस का जो मिशन है जैसे शिक्षा (त़ालीम), स्वस्थ, और समाजिक सेवा के क्षेत्र में बहुत ही शानदार काम कर रही है। और हाफीज़ एजाज साहब लोधीपुरी टी टी एस सरपरस्त ने आला हज़रत की करामतो के बारे में चर्चा की। मीटिंग में अब्दुल माजिद रज़ा क़ादरी, हाफीज़ एजाज साहब,सिकम रज़ा, सलमान रज़ा व मुस्ताक रज़ा तशरीफ़ ले गए।।

0 Response to "जिला पीलीभीत में तहरीक ए तहफ़्फुज़ ए सुन्नियत टी टी एस टीम ने जगह जगह मीटिंग की"
एक टिप्पणी भेजें