
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण दिए निर्देश
निष्पक्ष पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए परीक्षा
ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0)-2025 (यूपी पीसीएस) एवं सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शनिवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जाए। किसी भी अभ्यर्थी को प्रतिबंधित सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जाने से दी जाए। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पेयजल व फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने परीक्षा अवधि में विद्युत आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने और फतेहपुर परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु पर्याप्त सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि देवा मेला को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं नियंत्रित रखी जाए ताकि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे और प्रवेश द्वारों पर फ्रिस्किंग व्यवस्था प्रभावी रूप से की जाए।उन्होंने सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को पुलिस अधिकारियों के साथ सतत समन्वय में कार्य करने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान एसडीएम फतेहपुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 13 केंद्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को जनपद के 13 केंद्रों 05 राजकीय विद्यालय, 06 सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय और 02 डिग्री कॉलेज में आयोजित होगी। प्रथम पाली: प्रातः 9:30 से 11:30 बजे तक द्वितीय पाली: अपराह्न 2:30 से सायं 4:30 बजे तक प्रत्येक पाली में लगभग 5280 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।परीक्षा के सफल संचालन 13 केंद्र व्यवस्थापक, 13 सह-केंद्र व्यवस्थापक, 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।
0 Response to "जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया यूपीपीसीएस परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण दिए निर्देश "
एक टिप्पणी भेजें