आशा बहुएं प्राइवेट अस्पताल में कराती थी डिलीवरी,छापेमारी में एक आशा बहु फरार।
👉#सूचना पर पहुँची स्वास्थ टीम,डिलीवरी कराती मौके पर मिली दो आशा बहुएं।
👉#सीएमओ डॉ आर के गौतम ने गैरकानूनी तरीके से संचालित अस्पताल को बंद कराने के साथ आशा बहुओं पर दिए कार्यवाही के निर्देश।
#जिन आशा बहुओं पर अपने अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशुओं की देख रेख व शासन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को पहुचाने का जिम्मा होता है वह आशाएं अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी निजी अस्पतालों में करवा कर कमीशन खा रही है।ऐसा ही एक मामला यूपी के शाहजहांपुर में आने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल पर जब छापेमारी की तो वहाँ दो आशाएं मिली जो दो महिलाओं की डिलीवरी कराने पहुँची थी।स्वास्थ्य विभाग की टीम को देखकर दो आशाओं में से एक मौके से फरार भी हो गयी।तो वहीं गैरकानूनी तरीके से चल रहे इस प्राइवेट हॉस्पिटल को बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और दोनों आशाओं के खिलाफ भी कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं।
#दरअसल पूरा मामला शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र का है जहाँ सीएचसी प्रभारी डॉ संजीव कुमार को सूचना मिली कि दो आशाएं कमीशन के लालच में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी क्षेत्र के ही जीवन ज्योति हॉस्पिटल में कराने ले जाती है और इस वक़्त भी वह हॉस्पिटल में मौजूद डिलीवरी कराने पहुँची है।ऐसे में बिना देर किये स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल पर छापा मारा तो वहाँ दो आशाएं डिलीवरी कराते मौजूद मिली।इस दौरान एक आशा मौके से फरार हो गयी।इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के गौतम ने प्राइम न्यूज़ को बताया कि यह प्राइवेट अस्पताल गैरकानूनी तरीके से संचालित था ओटी टेक्नीशियन के सहारे चलाया जा रहा था।यहाँ न तो पैरामेडिकल स्टाफ है और न ही कोई डॉक्टर।मामले में अस्पताल को बंद कराने से लेकर आशाओं पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "आशा बहुएं प्राइवेट अस्पताल में कराती थी डिलीवरी,छापेमारी में एक आशा बहु फरार।"
एक टिप्पणी भेजें