डीडीसी अनिल कुमार एवं उपसमाहर्ता सह वीडियो एस प्रतीक ने किया निरीक्षण।
बुधवार, 20 सितंबर 2023
Comment
सिसवनिया पंचायत में कचरा प्रबंधन भवन का निर्माण कार्य पूरा।
लौरिया,संवादाता,आशीष,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
प्रखंड के सिसवनिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बिहार का माडल कचरा प्रबंधन का भवन निर्माण हो कर तैयार हो चुका है ।इसके निर्माण कार्य में लगभग बीस लाख की लागत लगी है इसकी जानकारी देते हुए मुखिया कन्हैया कुशवाहा ने बताया की
सादे सात लाख मनरेगा।एवं साढ़े बारह लाख की निधि षष्ठी से हुआ है इसके निर्माण कार्य में
उन्नीस लोगों को प्रतिदिन मिला है रोजगार।
कचरा प्रबंधन भवन आदर्श बनाने का था मुख्य उद्देश्य।
डीडीसी अनिल कुमार बीडीओ एस प्रतीक व मनरेगा अधिकारी रत्नेश तिवारी ने किया स्थल निरीक्षण। मुखिया ने बताया की कचड़ा प्रबन्धन भवन का निर्माण
गुणवत्ता एवं प्राकलन के हिसाबसे किया गया है
भवन के चारों तरफ बाउंड्री षष्ठम बीत आयोग से बन कर है तैयार,तथा कचरा प्रबंधन भवन मनरेगा योजना के तहत बन कर तैयार। जिसमें पार्क का भी निर्माण हुआ है जिसे रंग बिरंगे फूल पौधों से सजाया गया है।कचरा भी हमारे व्यवहारिक जीवन का सामग्री हैं।बन हुआ भवन बिहार का माडल कचरा प्रबंधन भवन में तीन टैग का निर्माण पूर्ण हो गया है।जिसमे एक टैग में गिला कचरा जमा किया जाएगा तथा दुसरे टैग में सुखा कचरा जमा किया जाएगा और सीसा तथा प्लास्टिक को रखने के लिए अलग अलग टैग का निर्माण पूर्ण है। अब हमारे पंचायत क्षेत्र के किसानों को खाद लेने के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा यही से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त जानकारी मनरेगा अधिकारी रत्नेश तिवारी ने दी।वही बिडीओ एस प्रतीक व कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश तिवारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बताया कि सिसवनिया पंचायत में बन रहा प्रखंड का पहला माडल कचरा प्रबंधन भवन है शेष पंचायतों में वैसा ही माडल कचरा प्रबंधन भवन का निर्माण कार्य करवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। मौके पर बीपीआर ओ सुश्री सोनाली प्रखंड पर्यवेक्षक पुनम कुमारी सरोज कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
लौरिया,संवादाता,आशीष,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
प्रखंड के सिसवनिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 में बिहार का माडल कचरा प्रबंधन का भवन निर्माण हो कर तैयार हो चुका है ।इसके निर्माण कार्य में लगभग बीस लाख की लागत लगी है इसकी जानकारी देते हुए मुखिया कन्हैया कुशवाहा ने बताया की
सादे सात लाख मनरेगा।एवं साढ़े बारह लाख की निधि षष्ठी से हुआ है इसके निर्माण कार्य में
उन्नीस लोगों को प्रतिदिन मिला है रोजगार।
कचरा प्रबंधन भवन आदर्श बनाने का था मुख्य उद्देश्य।
डीडीसी अनिल कुमार बीडीओ एस प्रतीक व मनरेगा अधिकारी रत्नेश तिवारी ने किया स्थल निरीक्षण। मुखिया ने बताया की कचड़ा प्रबन्धन भवन का निर्माण
गुणवत्ता एवं प्राकलन के हिसाबसे किया गया है
भवन के चारों तरफ बाउंड्री षष्ठम बीत आयोग से बन कर है तैयार,तथा कचरा प्रबंधन भवन मनरेगा योजना के तहत बन कर तैयार। जिसमें पार्क का भी निर्माण हुआ है जिसे रंग बिरंगे फूल पौधों से सजाया गया है।कचरा भी हमारे व्यवहारिक जीवन का सामग्री हैं।बन हुआ भवन बिहार का माडल कचरा प्रबंधन भवन में तीन टैग का निर्माण पूर्ण हो गया है।जिसमे एक टैग में गिला कचरा जमा किया जाएगा तथा दुसरे टैग में सुखा कचरा जमा किया जाएगा और सीसा तथा प्लास्टिक को रखने के लिए अलग अलग टैग का निर्माण पूर्ण है। अब हमारे पंचायत क्षेत्र के किसानों को खाद लेने के लिए अन्यत्र जाना नहीं पड़ेगा यही से किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। उक्त जानकारी मनरेगा अधिकारी रत्नेश तिवारी ने दी।वही बिडीओ एस प्रतीक व कार्यक्रम पदाधिकारी रत्नेश तिवारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बताया कि सिसवनिया पंचायत में बन रहा प्रखंड का पहला माडल कचरा प्रबंधन भवन है शेष पंचायतों में वैसा ही माडल कचरा प्रबंधन भवन का निर्माण कार्य करवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा। मौके पर बीपीआर ओ सुश्री सोनाली प्रखंड पर्यवेक्षक पुनम कुमारी सरोज कुमार सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

0 Response to "डीडीसी अनिल कुमार एवं उपसमाहर्ता सह वीडियो एस प्रतीक ने किया निरीक्षण।"
एक टिप्पणी भेजें