चलती बाइक में लगी आग, मची अफरा तफरी
शनिवार, 25 अक्टूबर 2025
Comment
थाना मारहरा क्षेत्र के गांव सिरसावदन निवासी बंटी पुत्र सियाराम अपनी मोटर साइकिल से अपनी मां रज्जो देवी को कस्बा मारहरा में दवा दिलाने आया था। तभी लौटते समय बाइक से पेट्रोल का लीकेज होने के कारण बाइक में आग लग गई जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। और युवक बाइक को छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। उपनिरीक्षक अफ़सर खान ने बताया कि पैट्रोल लीकेज की वजह से बाइक में आग लगी थी घटना की जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह युवक किसी युवती से फोन पर बात कर रहा था। तभी दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्से में आकर युवक ने खुद ही आग लगा दी। वहीं थानाध्यक्ष केके लोधी ने बताया कि पेट्रोल पाइप में लीकेज की वजह से बाइक में आग लगना बताया गया है। मामले की जाँच की जा रही है।

0 Response to "चलती बाइक में लगी आग, मची अफरा तफरी"
एक टिप्पणी भेजें