-->
हजारा क्षेत्र के लिए मंजीत सिंह एवं जिला प्रशासन लाइफलाइन साबित धनाराघाट पर निःशुल्क नाव सेवा शुरू, ग्रामीणों ने ली राहत की साँस

हजारा क्षेत्र के लिए मंजीत सिंह एवं जिला प्रशासन लाइफलाइन साबित धनाराघाट पर निःशुल्क नाव सेवा शुरू, ग्रामीणों ने ली राहत की साँस



पूरनपुर के हजारा क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी समस्या का समाधान हो गया है। शारदा नदी के धनाराघाट पर सोमवार सुबह से निःशुल्क नाव सेवा का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है, जिससे नदी पार करने वाले हजारों ग्रामीणों को भारी राहत मिली है। दरअसल, हर साल बरसात के मौसम में पैंटून पुल को हटा दिया जाता है। इससे हजारा क्षेत्र का संपर्क जिला और तहसील मुख्यालय से कट जाता है। नदी पार करने के लिए लोगों को लगभग 140 किलोमीटर का लंबा, थका देने वाला भीरा-पलिया मार्ग लेना पड़ता था। स्कूल, बाज़ार और सरकारी कामकाज के लिए यह दूरी किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं थी। ग्रामीणों की इस बड़ी परेशानी को देखते हुए, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार संपर्क साधा। उनके अथक प्रयासों और प्रशासन की सक्रियता के बाद, सोमवार को धनाराघाट पर नाव सेवा दोबारा शुरू करने की अनुमति मिल गई।

बबलू मांझी की निःस्वार्थ सेवा

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह नाव सेवा पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है, ताकि गरीब ग्रामीणों पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े। घाट पर तैनात मुंशी बबलू मांझी ने बताया कि यह सेवा नियमित रूप से सुबह से शाम तक जारी रहेगी और वह निःशुल्क भाव से लोगों को नदी पार करा रहे हैं। निःशुल्क नाव सेवा की शुरुआत होते ही, स्थानीय ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह और जिला प्रशासन का आभार जताया है। इस सुविधा से अब हजारा क्षेत्र के लोगों का आवागमन सरल और सुगम हो गया है।

UPN TV से मनोज प्रजापति की खास रिपोर्ट

0 Response to "हजारा क्षेत्र के लिए मंजीत सिंह एवं जिला प्रशासन लाइफलाइन साबित धनाराघाट पर निःशुल्क नाव सेवा शुरू, ग्रामीणों ने ली राहत की साँस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article