-->
जंगल में लकड़ी काट रहे दो लोग गिरफ्तार,भेजा जेल

जंगल में लकड़ी काट रहे दो लोग गिरफ्तार,भेजा जेल

 



खुटार।रविवार की सुबह वनदरोगा पुष्पेंद्र कुमार वन विभाग की टीम के साथ खुटार रेंज के सिंहपुर बीट के हर्रायपुर में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें खबर मिली कि कुछ लोग जंगल में कोरो के पेड़ चोरी से काट रहे हैं। सूचना मिलते ही वन दरोगा पुष्पेंद्र कुमार, वनरक्षक संतोष कुमार गौड़, अशोक वाजपेई, बहोरन लाल को लेकर मौके पर पहुंच गए। वन विभाग की टीम के मौके पर पहुंचते ही जंगल में पेड़ काट रहे लोग भाग खड़े हुए। जिस पर वन विभाग की टीम ने दौड़ाकर क्षेत्र के गांव नरौठा निवासी रमेश कुमार, राजेश कुमार को दबोच लिया। जबकि उसके पांच अन्य साथी मौके से फरार हो गए। वन विभाग की टीम ने मौके पर पकड़े गए राजेश कुमार, रमेश कुमार की निशानदेही पर जंगल के किनारे काट कर डाले गए पेड़ों की लकड़ी के 11 वोट बरामद कर लिए। लकड़ी को बरामद करने के बाद वन विभाग की टीम दोनों लकड़ी माफियाओं को वन रेंज कार्यालय मैलानी ले गई। जहां उनसे पूछताछ की। पूछताछ के दौरान उन्होंने मौके से फरार हुए अपने सभी साथियों के नाम पते बताएं। जिसके बाद वन दरोगा ने पकड़े गए दोनो आरोपियों समेत 7 लोगों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वन विभाग की टीम मौके पर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।वन दरोगा पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिन पूर्व जब वह अगस्त पर थे, तभी पकड़े गए लकड़ी माफियाओं ने टीम के पहुंचने पर वन कर्मियों पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की थी। लेकिन टीम के वापस चले आने पर यह लोग मौके से फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों लकड़ी माफिया और उनके साथी काफी शातिर किस्म के हैं और वह जंगल में अवैध कटान कर लकड़ी तस्करी का काम करते हैं।

साभार


जनपद शाहजहांपुर से अजय सिंह की खास रिपोर्ट

0 Response to "जंगल में लकड़ी काट रहे दो लोग गिरफ्तार,भेजा जेल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article