-->
महिला आरक्षण विधेयक मां के गर्भ में पल रहे बच्चे का जन्म होने से पहले नामकरण : अखिलेश

महिला आरक्षण विधेयक मां के गर्भ में पल रहे बच्चे का जन्म होने से पहले नामकरण : अखिलेश

 



उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल

निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि रक्सौल सदस्य बिहार विधान परिषद क्षेत्र संख्या 12 के प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लाया गया महिला आरक्षण विधेयक को मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के लिए एक झांसा बताया है। भाजपा सरकार लगातार दुसरे टर्म के अंतिम दसवें साल में ही यह विधेयक इसलिए लेकर आई है, क्योंकि ये न तो महिलाओं को हिस्सेदारी देना चाहती है और न ही पिछड़ों अतिपिछड़ों को उनका वाजिब हक। इसके पूर्व यह विधेयक इसलिए पारित नहीं हो सका था क्योंकि कोटा के भीतर पिछड़ो अतिपिछड़ों को कोटा का प्रावधान नही किया गया था। पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि ने कहा कि जब यह सबको पता है कि आधी आबादी महिलाओं की है तो इसी चुनाव मे तैंतीस प्रतिशत महिला आरक्षण कानून बनकर लागू क्यो नही हो सकता है?  

पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि ने कहा कि देश का वंचित वर्ग राहुल गांधी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहा है। भारत सरकार के मंत्रालयों के नब्बे सचिवों में केवल तीन पिछड़े वर्ग से हैं यह तथ्य राहुल गांधी ने संसद के पटल पर रखा, जिसका कोई जबाब मोदी सरकार के पास नही है।

पूर्व महासचिव सह नगर प्रतिनिधि ने कहा कि मोदी सरकार ने 2021 में होने वाले जनगणना को इसलिए टालने का काम किया है, क्योंकि सरकार पिछड़ों अतिपिछड़ों के हक में जाति जनगणना नही करना चाहती। बस यह महिला आरक्षण विधेयक मां के पल रहे बच्चे के आने से पहले नामकरण वाली बात है।

0 Response to "महिला आरक्षण विधेयक मां के गर्भ में पल रहे बच्चे का जन्म होने से पहले नामकरण : अखिलेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article