-->
रक्सौल नगर परिषद में नए ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

रक्सौल नगर परिषद में नए ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

 



उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल

निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ नगर परिषद रक्सौल के तात्कालिक कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के तबादले के बाद नगर परिषद रक्सौल में अब तक स्थाई कार्यपालक पदाधिकारी न होकर सुगौली के कार्यपालक पदाधिकारी रोशन कुमार यहां प्रभार में थे, इसी बीच नगर परिषद एवं आवास विभाग ने पूर्णकालिक कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव का पदस्थापना रक्सौल नगर परिषद में कर दिया गया है, जिसके बाद बीते दिन नव पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी श्री श्रीवास्तव ने अपना योगदान रक्सौल में दिया, जिन्हें प्रभारी ईओ रोशन कुमार ने अपना पदभार श्री श्रीवास्तव को सौंप दिया है और श्री श्रीवास्तव अब रक्सौल नगर परिषद के नए कार्यपालक पदाधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने के साथ उन्होंने नगर परिषद के बेहतरी करने की बात कही है। इस दौरान प्रधान सहायक सागर कुमार ने श्री श्रीवास्तव को बुके देकर उनका स्वागत किया। मौके पर सफाई निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा, कृष्णनंदन सिंह, बैजू जायसवाल, चंदेश्वर बैठा, अजीत श्रीवास्तव एवं अविनाश मंडल आदि कर्मी मौजूद थे।

0 Response to "रक्सौल नगर परिषद में नए ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article