-->
सारी तैयारी पूरी, श्री बलभद्र पूजनोत्सव कल

सारी तैयारी पूरी, श्री बलभद्र पूजनोत्सव कल

 



उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल

निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/कलवार कल्याण समिति द्वारा आयोजित श्री बलभद्र पूजनोत्सव की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। मंगलवार को श्री बलभद्र पूजनोत्सव आयोजित होना है, ऐसे में सोमवार को लगभग सारी काम पूरी हो चुकी है। पंडाल बन कर पूर्ण रूप से तैयार है और श्री बलभद्र देव की मिट्टी की प्रतिमा भी बना ली गई है। प्रसाद को हलवाई तैयार कर लेने में लगे हुए हैं। कल पूजा के दौरान शोभा यात्रा भी निकलेगी, जिसके लिए भी सारी सामग्री तैयार कर ली गई है। शोभा यात्रा शहर के बाजार एवं मुख्य पथ में भ्रमण होगी और तत्पश्चात पूजा स्थल मछली बाजार में बप्पी साह एक भू -स्थल पर वापस आयेगी, जहां महा प्रसाद की भी व्यवस्था है। बाहर से कई अतिथि पूजनोत्सव में शामिल हो सकते हैं। समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रसाद ने समाज के सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे पूजा में सम्मिलित हो।

0 Response to "सारी तैयारी पूरी, श्री बलभद्र पूजनोत्सव कल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article