चार आंख वाली मछली देखने के लिए हजारों लोगों की लग रहा भीड़
रविवार, 10 सितंबर 2023
Comment
संवादाता, आशीष
लौरिया प्रखंड के लाकड सिसई पंचायत के लाकड गांव में वीरेन्द्र चौधरी द्वारा दो अजीबोगरीब मछली पास में बहने वाली वलोर नदी से पकड़ा गया।
इस मछली का विचित्र आकार है जिसके चार आंख है एवं हवाई जहाज की तरह दिख रहा है।इसे देखने के लिए लोग हजारों की संख्या आसपास के गांव से लोग पहुंच रहे हैं।
कुछ लोग इसे सकर माउथ केट मछली बता रहे हैं जो अमेरिका के एमजोन नदी सहित अन्य देशों में पाया जाता है।
इस मामले में कोई विभागीय पुष्टि नहीं हुई है और न ही कोई विभाग के अधिकारी पहुंचे थे ।
वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो जहीर ने बताया की मछली अजीबोगरीब है जिसे देखने लोग पहुंच रहे हैं मछली को फिलहाल वीरेन्द्र चौधरी के घर सुरक्षित रखा गया है।और विभाग को सुचना दी जा रही है।

0 Response to "चार आंख वाली मछली देखने के लिए हजारों लोगों की लग रहा भीड़ "
एक टिप्पणी भेजें