लायंस क्लब के द्वारा होगा मधुमेह जांच शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, डिस्ट्रिक्ट 322ई द्वारा निरंतर स्वास्थ के प्रति सजगता व जागरुकता के तहत मधुमेह जांच शिविर का आयोजन रक्सौल के धरोहर सूर्य मंदिर परिसर में दिनांक-23/09/2023 को सुबह 07.00 बजे से विशेषज्ञ चिकित्सक एवं एस आर पी हॉस्पिटल के प्रशिक्षित लैब तकनीशियनों के नेतृत्व में किया जाएगा। जिसकी जानकारी देते क्लब के अध्यक्ष सह ज्वाइंट जिला जनसंपर्क अधिकारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि आज विश्व में सबसे अधिक मधुमेह रोगियों की संख्या मे बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसमें अपने देश भारत मे वृद्धि दर काफी है। जिसका प्रमुख कारण रोजमर्रा की जीवनशैली एवं खानपान है। वहीं क्लब सदस्य सह वरीय चिकित्सक लायन डॉ.एस.के.सिंह ने कहा कि मधुमेह की बिमारी आजकल आम आदमी को भी हो रही है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं बल्कि अपने रोजमर्रा की जीवनशैली एवं खानपान में बदलाव कर कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने बताया कि पूरे विश्व में लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा प्राथमिकता के साथ निरंतर शिविर लगाकर जांच व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। लायंस सदस्यों लायन बिमल सर्राफ, राजीव रंजन, नारायण रुंगटा, राजू कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, पंकज वर्णवाल, अमित कुमार, गणेश धनोठिया, सुशीला धनोठिया, साइमन रेक्स, नितीश कुमार, सुमित भारतिया तथा रमेश कुमार आदि की उपस्थिति में सर्वसम्मति से लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा भी समय समय पर लोगों को जागरूक करते हुए स्वास्थ जांच व मधुमेह जांच शिविर का आयोजन निःशुल्क करते रहने की प्रतिबद्धता सुनिश्चित की गई। अतः लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, डिस्ट्रिक्ट 322ई स्थानीय जनमानस से आह्वान करता है कि अधिक से अधिक संख्या में नि:शुल्क मधुमेह जांच शिविर में पहुंचे और स्वास्थ के प्रति सजगता दिखाते हुए जांच कराएं।

0 Response to "लायंस क्लब के द्वारा होगा मधुमेह जांच शिविर का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें