श्री गणपति पूजनोत्सव में जागरण कार्यक्रम के साथ छप्पन भोग में उमड़े श्रद्धालु
उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ रक्सौल में 19 से 24 सितंबर तक चलने वाले पांच दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव के अवसर पर बैंक रोड, स्टेशन रोड स्थित श्री मंगलमूर्ति पूजा समिति द्वारा जागरण कार्यक्रम, महाआरती और छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन हुआ। एक ओर गुरुवार की शाम वैदिक रीति से पूजा अर्चना के बाद गणपति बप्पा को छप्पन भोग का चढ़ावा समर्पित किया गया। पूजा कमेटी के सचिव कृष्ण कुमार पप्पू ने बताया कि कार्यक्रम के बीच हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।वहीं, बनारस से आए टीम में शामिल कलाकार मिथलेश पांडेय, शिवानंद झा, अंकित मिश्रा ने महाआरती संरक्षक स्वामी राजीव रंजन भारद्वाज के नेतृत्व में गंगा आरती की तर्ज पर रक्सौल में पहली बार महाआरती की प्रस्तुति की गई,जो चर्चे में रही। इधर प्रसिद्ध झुन्ना राजा म्यूजिक हनुमान अराधना मंडली की टीम द्वारा जागरण कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।' 'गणपति बप्पा मोरया, तेरी जय हो गणेश, मेरे अंगना पधारो श्री गणेश जी, ओ गणेश के ममी..!' 'जय गणेश देवा', 'मेरे मेहमान आये है', लक्ष्मण देवरवा जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे। इसमें सिंगर आशा राज,डांसर रितिका पांडे, झांकी कलाकार सोनू गुप्ता द्वारा अपनी प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया।भक्ति मय माहौल के बीच इसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विजय कुमार ,सचिव कृष्ण कुमार पप्पू , विजय कुमार, कोषाध्यक्ष
संदीप चौधरी, समेत गणेश शंकर,
लक्की कुमार, पिंटू गुप्ता, संतोष गुप्ता, मनीष वर्मा, राजेश, अनुराग, निशु, सुनील, रंजीत, सूरज ठाकुर, बादल कुमार आदि की सक्रिय भूमिका रही।

0 Response to "श्री गणपति पूजनोत्सव में जागरण कार्यक्रम के साथ छप्पन भोग में उमड़े श्रद्धालु"
एक टिप्पणी भेजें