-->
अंबेडकर मंच की बैठक आयोजित

अंबेडकर मंच की बैठक आयोजित

 




उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल

निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ अम्बेडकर ज्ञान मंच, केंद्रीय कमिटी की बैठक रविवार को शहर के गुदरी हजरा प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में आहूत हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सखिया देवी के साथ सदस्यों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि के साथ की गई। इस बैठक में सांगठनिक विस्तार के साथ शहर के अंबेडकर चौक पर स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के उन्नयन व उक्त स्थान पर साढ़े आठ फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण करने का निर्णय लिया गया।वही आगामी 14 अक्तूबर को अम्बेडकर ज्ञान मंच के स्थापना दिवस वार्षिकोत्सव के रूप में मनाने और सदस्यों को गांव गांव में पहुंच अभिवंचित वर्गो के बच्चे को शिक्षा से जोड़ने, नशामुक्त समाज निर्माण के लिए जागरूकता शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मंच के संस्थापक मुनेश राम ने अभिवंचित वर्ग विशेषकर बहुजनए समाज के लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कुछ अतिवादी और जातीय आतंकियों द्वारा बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों व संत गुरुओं के विचारों और आदर्शो से प्रेरित नशामुक्त शिक्षायुक्त,स्वच्छ व स्वस्थ्य समाज का निर्माण करने है। कुछ लोग हमारे संत गुरु महापुरुषों के खिलाफ अनर्लगन टिपण्णी आए दिन सोशल मीडिया पर कर रहे है।ऐसे कतिपय अतिवादियों के खिलाफ हमे संवैधानिक मर्यादाओं का अनुपालन करते हुए शासनजी प्रशासन से उपचारात्मक कार्रवाई की अपेक्षा करनी है।कभी भी किसी प्रकार के उकसावे में नहीं आने हैं।वही,इस बैठक में मंच के सक्रिय साथी प्रकाश कुमार को सर्वसम्मति से अनुमंडल अध्यक्ष मनोनित किया गया तथा इनके नेतृत्व में चौदह सदस्यीय अनुमंडल कमिटी का गठन हुआ। साथ ही बैठक में आदापुर के समाजसेवी पंसस सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान की निर्मम हत्या की तीव्र भर्त्सना करते हुए उनके हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की गई और सदस्यों ने दो मिनट मौन धारण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया तथा इस संकट की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ सदैव खड़ा रहने का संकल्प व्यक्त किया गया। मौके पर संस्थापक मुनेश राम,अध्यक्ष रविंद्र कुमार,कोषाध्यक्ष श्रेयांश कुमार उर्फ बिट्टू गुप्ता,ताराचंद राम,प्रकाश कुमार,तोखन राम,चंदेश्वर राम,प्रमोद कुमार, सखिया देवी,अर्जुनदेव पासवान, दिनेश राम, राजू कुमार राम,रामपुकार राम, कामोद राम, रामू कुमार रंजन,संतोष राम,विकास राम संजय राम, भूलन राम,राजन राम,रामदयाल राम,लक्ष्मण राम, कृष्णा राम,उमाशंकर राम,रामेश्वर राम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

0 Response to "अंबेडकर मंच की बैठक आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article