श्री गणेश पूजनोत्सव के बाद हुआ प्रतिमा पूजनोत्सव
उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल/ रक्सौल में श्री मंगलमूर्ति गणेश पूजा समिति द्वारा आयोजित पांच दिवसीय गणपति पूजन महोत्सव रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ ही समाप्त हो गया। रविवार को जहां गाजे बाजे और जुलूस के बीच धूम धाम से गणपति प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वहीं शनिवार की देर रात बांके बिहारी रासलीला का मंचन हुआ। श्री धाम वृंदावन से आई रास लीला मंडली द्वारा 19 से 23सितंबर तक चले रास लीला प्रस्तुति कार्यक्रम में श्री कृष्ण जन्म से ले कर मटकी फोड़, राधा कृष्ण की रास लीला,
कृष्ण सुदामा मिलन समेत विविध प्रसंगों की प्रस्तुति दे कर कलाकारों ने मन मोह लिया और खूब वाह वाही बटोरी। वहीं वीरगंज के जीएस म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार गोपाल शर्मा, अरविंद लाल यादव, अंजली गुप्ता आदि द्वारा भजन को प्रस्तुति दी है, जिस पर श्रद्धालु झूमते रहे। बनारस के गंगा आरती के तर्ज पर रक्सौल में पहली बार महा आरती की प्रस्तुति काफी चर्चे में रही। पूजा समिति के सचिव कृष्ण कुमार पप्पू ने बताया कि इस महोत्सव के समापन पर पूजा में योगदान और सहयोग देने वालो कमिटी सदस्यों, सहयोगियों और कलाकारों को सम्मानित किया गया।साथ ही श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विजय कुमार ,सचिव कृष्ण कुमार पप्पू , विजय कुमार, कोषाध्यक्ष
संदीप चौधरी समेत गणेश शंकर, पिंटू गुप्ता, लक्की कुमार, संतोष गुप्ता, मनीष वर्मा, राजेश, सूरज ठाकुर, अनुराग, निशु, सुनील, रंजीत, बादल कुमार, विक्की आदि की सक्रिय भूमिका रही।

0 Response to "श्री गणेश पूजनोत्सव के बाद हुआ प्रतिमा पूजनोत्सव"
एक टिप्पणी भेजें