-->
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाई गई जन जागरूकता अभियान वार्ड 4 नगर पंचायत लौरिया।

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाई गई जन जागरूकता अभियान वार्ड 4 नगर पंचायत लौरिया।

 




लौरिया, संवादाता, अशीष,प च,बिहार।


स्वचछ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत लौरिया वार्ड 4 के वार्ड पार्षद सोभा देवी पति बीरेंद्र राय के उपस्थिति में उनके वार्ड के विभिन्न चौराहों की सफाई स्वंय झाड़ू लगाकर किया गया।

इस दौरान शहर के हनुमान चौक,एतिहासिक बौद्ध स्तूप अशोक स्तंभ परिसर की सफाई की गई।

इस दौरान पार्षद सोभा देवी और उनके पति वीरेंद्र राय ने कहा की हमारे वार्ड 4 और लौरिया को स्वच्छ बनाए रखने की एक छोटी सी मुहीम है उन्होंने नगर पंचायत लौरिया के सभी लोगों से नगर पंचायत लौरिया को स्वच्छ रखने की अपील की।

रविवार के दिन 1 अक्टूबर को बापू के जन्मदिन के एक दिन पूर्व उनके सपनों को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर और महात्मा गांधी के सपनों को सकार करने एवं साफ सफाई करने तथा कचरा संग्रह भवन में कचरा को एकत्र करने पर विशेष बल दिया गया । समाज के लोगों को यह बताया गया कि अपने घर के चारों तरफ साफ सफाई करें । साफ सफाई करने से किसी तरह की बीमारी नहीं होती है तथा वातावरण शुद्ध रहता है और भगवान की बास होती है। 

मौके पर वार्ड के मंटू जी,मुन्ना राय, सरवन राय, कृष्ण हवाई ,सुशीला देवी,तारा बेगम सहित वार्ड के सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 Response to "स्वच्छता पखवाड़ा के तहत चलाई गई जन जागरूकता अभियान वार्ड 4 नगर पंचायत लौरिया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article