
लौरिया प्रखण्ड के कटैया पंचायत मै अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 7 बेड का नवनिर्मित अस्पताल भवन बन कर तैयार है, लेकिन अस्पताल में लगा रहता है ताला।
लौरिया, पश्चिमी चम्पारण,संवादाता,आशीष।
इस नवनिर्मित अस्पताल भवन का उदघाटन भी हो चुका है।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटैया बाजार का स्वासथ केंद्र लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से निर्मित हुआ है।
परंतु नवनिर्मित अस्पताल भवन में मरीजों का इलाज एवं स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की सुविधा आमजनता को उपलब्ध नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है।यह अस्पताल में अभी ताला लटका है ।
ग्रामीण अजीत सिंह राजीव रंजन सिंह आदित्य विजय यादव मिथिलेश कमलेश तिवारी मुन्ना सिंह रंजन नवीन रवि मुकेश बबलु आदि ने बताया की अस्पताल का निर्माण होने से इस क्षेत्र के लगभग पांच किलोमीटर के लोगों को इलाज हेतु सहायता उपलब्ध होगा। परंतु अस्पताल में इलाज शुरू नहीं हो रहा है यह भवन बंद रहता है।
ग्रामीणों ने इस संबंध में जिलाधिकारी से ध्यान आकृष्ट कराते हुए अविलंब स्वासथ केंद्र में इलाज एवं चिकित्सकों की नियुक्ति की मांग की है।
वहीं मुखिया प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने बताया की इस भवन का शिलान्यास एवं लोकार्पण दोनों हो चुका है परंतु आम लोगों का इलाज शुरू नहीं होने से कठिनाई हो रही है।इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों से इस पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए इलाज चालु कराने की मांग लगातार की जा रही है।
वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार एवं अस्पताल प्रबंधक राहुल कुमार सिंह से पुछे जाने पर बताया की शीध्र इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वासथ सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।
0 Response to "लौरिया प्रखण्ड के कटैया पंचायत मै अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 7 बेड का नवनिर्मित अस्पताल भवन बन कर तैयार है, लेकिन अस्पताल में लगा रहता है ताला।"
एक टिप्पणी भेजें