-->
एक बार बनी रोड का दो बार हुआ भुगतान की शिकायत सिफर भारी भ्रष्टाचार के खुलासे बावजूद अधिकारी कर रहे सब कुछ मैनेज  -प्रधान दे रहे जान से मारने व फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी लगा आरोप

एक बार बनी रोड का दो बार हुआ भुगतान की शिकायत सिफर भारी भ्रष्टाचार के खुलासे बावजूद अधिकारी कर रहे सब कुछ मैनेज -प्रधान दे रहे जान से मारने व फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी लगा आरोप



ब्यूरो चीफ सद्दाम राईन बाराबंकी। जनपद के रामनगर में बह रही भ्रष्टाचार की गंगा में नीचे से उपर तक किस तरह जिम्मेदार मैनेज है, यह इसी से समझा जा सकता है कि ग्राम प्रधान-सचिव व सहायक ने मिलीभगत कर एक ही नाली सहित आरसीसी बनी एक रोड का दोबार अलग-अलग लाखों भुगतान कर बंदरबांट कर लिया। जबकि रोड एक व सब कुछ एक ही है। ये तो मामला जागरूक नागरिक शिवेश प्रताप सिंह पुत्र स्व. राम मूर्ति सिंह के चलते पटल पर आया। लेकिन जांच में ग्राम कुम्हरवा प्रधान दुर्वेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी को दोषी पाया गया। लेकिन बजाए सख्त कार्यवाही होने के अब जागरूक समाजसेवी को ही धमकी मिल रही है। कभी जान की तो कभी फर्जी केस में फंसाने की। ग्रामीणों की मानें तो बीते 5 वर्ष में करीब 01 करोड़ 2 लाख 76 हजार 638 रुपये निकाले गए पर कोई बड़ा कार्य ग्रामीणों को तो नहीं दिख रहा या दिखा। जिसका सीधा मतलब है कि सारा विकास कागजी दस्तावेजों में पल्लवित हो भ्रष्टाचारियों की आर्थिक स्थिति भर मजबूत कर रहा है, और कुछ नहीं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कि बाउचर क्रमांक 5टीएचएफसी 2025-26 पी/28 अंतर्गत दिनांक 19 जुलाई 2025 को देशराज के घर से इंटरलॉकिंग तक निर्माण के नाम पर (कार्य संख्या 63045036) करीब 1 लाख 92 हजार रुपये निकाले गए। वहीं इसी रोड पर इसी रोड का कार्य का नाम 107908588 ओंकार के घर से देशराज के घर तक इंटरलॉकिंग वा नाली निर्माण के नाम पर 1.067 लाख के अलावा 16 हजार 193 रुपए व 3200 रुपए अलग-अलग निकाले। यही नहीं यहां घोटाला जहां नजर डालो हर उस जगह है। ग्रामीणों के बताए अनुसार 

स्ट्रीट लाईन के नाम वर्तमान में 97 बें लाईटें लगायी गयी। जबकि तमाम खराब है और लाईंटें भी कम लगी हैं। सबसे बड़ी बात की 2-3 बार में 2-3 लाख रुपए इस मद में निकाले गए हैं।

0 Response to "एक बार बनी रोड का दो बार हुआ भुगतान की शिकायत सिफर भारी भ्रष्टाचार के खुलासे बावजूद अधिकारी कर रहे सब कुछ मैनेज -प्रधान दे रहे जान से मारने व फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी लगा आरोप "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article