शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन खोली गई माता के आंखों की पट्टी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
ब्यूरो रिपोर्ट _ उत्तर प्रदेश न्यूज डिजिटल
जनपद में शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में जगह जगह खुशी का माहौल बना हुआ लोग खुसियां मना रहे हैं जगह जगह माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है वहीं जनपद के तराई छेत्र में भी शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में जगह जगह माता जी की प्रतिमा स्थापित की गई है जगह खुसी का माहौल बना हुआ है। वहीं जनपद बलरामपुर के विधानसभा तुलसीपुर थाना ललिया अंतर्गत लैबुड़वा में नव युवा दुर्गा पूजा समिती के द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया साथ ही शुक्रवार की रात्रि में माता जी के आंखों की पट्टी खोली गई भक्तों ने किए माता के दर्शन भक्तों की उमड़ी भीड़ सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने किए माता रानी के दर्शन। विधानसभा तुलसीपुर महाराजगंज तराई क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर पूरा इलाका भक्ति के रंग में रंगा नजर आ रहा है। वहीं थाना ललिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत लैबुड़वा में स्थित हनुमान जी के मंदिर पर शुक्रवार की देर रात मां के आंखों की पट्टी भक्तों के दर्शन को खोल दिया गया। नव युवा दुर्गा पूजा समिती के अध्यक्ष अशोक वर्मा कोषाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष मां की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। मां की प्रतिमा के आंखों की पट्टी शुक्रवार की रात 9 बजे श्रद्धालु भक्तों के लिए खोल दिया गया। पट्टी खुलते ही मां के दर्शन के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पंडाल में मां के दर्शन को भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन को श्रद्धालुओं ने माता के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता की आराधना एवं पूजा अर्चना की। साथ ही महाराजगंज तराई क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर स्थापित किए गए माता दुर्गा के आंखों की पट्टी श्रद्धालु भक्तजनों के दर्शनार्थ खोल दिया गया। इस अवसर पर नव युवा दुर्गा पूजा समिती के अध्यक्ष अशोक वर्मा , उपाध्यक्ष, पवन कुमार यादव , कोषाध्यक्ष उमेश कुमार, मनगाठू यादव , संतोष यादव, छोटू यादव, जुगुल किशोर मिश्र , हेमराज वर्मा , प्रमोद वर्मा , मुकेश कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या ग्रामीण वा छेत्रवासी मौजूद रहे।

0 Response to "शारदीय नवरात्रि के पांचवे दिन खोली गई माता के आंखों की पट्टी दर्शन के लिए उमड़ी भीड़"
एक टिप्पणी भेजें