आठ माह की दूधमोही बच्ची को पड़ोस में रहने वाली लड़की के पास छोड़ कर अपने घर के पंखे में जीवन लीला समाप्त की पति से प्रताड़ित बच्ची की मां
कटनी। अपने दूध मुंहे बच्चे को पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के पास छोड़कर अपने घरेलू कामों को निपटाने में जुटी महिला की लाश उसके ही घर पर फंदे में लटकती पाई गई। घटना का पता लोगों को तब चला जब उसका बच्चा रोने लगा और लड़की बच्चे को पहुंचाने महिला के घर गई। स्थानीय लोगों एवं महिला के मायके वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराबी पति की प्रताड़ना के कारण महिला ने आत्मघाती कदम उठाया है। पुलिस ने बयान दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
घटना के संबंध में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने जानकारी देते हुए कहा कि वल्लभनगर निवासी 41 वर्षीय कीर्ति पति अंचल खंपरिया की लाश उसके घर पर फंदें में लटकती पाई गई है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। महिला अपने 8 माह के बच्चे को पड़ोस में रहने वाली एक लड़की को देखरेख के लिए देकर घर आई थी जबकि उसका 10 साल का बच्चा स्कूल गया हुआ था। महिला का पति भी घर पर नहीं था वह कहीं बाहर गया हुआ था।
अंतिम संस्कार के दौरान विवाद
मायके वालों ने कहा की बेटी की मौत के बाद पति और उसके ससुराल वालों ने लेट जानकारी दी। जबलपुर में जानकारी न देकर मृतका के भाई को इंदौर खबर भेजी। उन्होंने कहा कि पति स्वास्थ्य विभाग में काम करता है और शराब का आदी है आए दिन बेटी को शराब पीकर प्रताड़ित करता था इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। दोनों परिवारों के बीच अंतिम संस्कार के दौरान विवाद की स्थिति बनी हालांकि मौके पर पुलिस के तैनात रहने के कारण मामले को शांत कराकर अंतिम संस्कार कराया गया।

0 Response to "आठ माह की दूधमोही बच्ची को पड़ोस में रहने वाली लड़की के पास छोड़ कर अपने घर के पंखे में जीवन लीला समाप्त की पति से प्रताड़ित बच्ची की मां"
एक टिप्पणी भेजें