लौरिया प्रखण्ड के धोबनी पंचायत में 12 अक्टूबर को लगेगा जनता दरबार।
लौरिया, संवादाता,आशीष,प च,बिहार।
लौरिया प्रखण्ड के धोबनी पंचायत में लगागा जनता दरबार।
जिला पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारी सुनेंगे जनता का फरियाद।
प्रखंड के धोबनी पंचायत के पंचायत भवन के प्रागण में जनता के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रखंड व अंचल प्रशासन लगा रहा। वहीं तैयारी युद्ध स्तर पर करने को लेकर मजदूर लगे हुए हैं।
वहीं प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी के गृह पंचायत में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर प्रखंड प्रमुख शंभु तिवारी एवं मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र राम ने संयुक्त रूप से बताया की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं तथा उनकी बातों को वरीय अधिकारी के समक्ष बात रखने का अवसर मिलेगा।
वहीं कार्यक्रम स्थल पर जायजा लेने पहुंचे वरीय उपसमाहर्ता एस प्रतीक राजस्व अधिकारी शशिरंजन कुमार एवं थानाध्यक्ष कैलाश कुमार सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दिलीप कुमार पहुंचे थे।
वहीं धोबनी पंचायत के ग्रामीण भी जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
ग्रामीण राधेश्याम पटेल ,अशोक, विकाश, शंकर आंदि ने बताया की उनके पंचायत में इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित हो रहा है जहां आला अधिकारी जनता की बात सुनेंगे।

0 Response to "लौरिया प्रखण्ड के धोबनी पंचायत में 12 अक्टूबर को लगेगा जनता दरबार।"
एक टिप्पणी भेजें