लौरिया पुलिस ने दो शराब कारोबारी किया गिरफ्तार।
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2023
Comment
लौरिया/पश्चिमी चम्पारण/बिहार।
संवादाता,आशीष।
थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से 2 शराब कारोबारी को लौरिया पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है।
इस बावत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि चौदह लीटर देशी चुलाई शराब के साथ 2 को गिरफ्तार किया गया है।जिनमें रामनगर थाना क्षेत्र के मंगुराहा निवासी चइत भर के पुत्र बाबुलाल भर एवं योगापटटी थाने के मचछरगावा निवासी महंत साह के पुत्र अशोक साह को पकड़ा गया है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है।

0 Response to "लौरिया पुलिस ने दो शराब कारोबारी किया गिरफ्तार।"
एक टिप्पणी भेजें