लायंस क्लब ने बैंगलोर की वीरांगना लायन महिला बाइक राइडर्स का किया भव्य स्वागत
निखिल राज अनुमंडल ब्यूरों चीफ रक्सौल / ख्यातिप्राप्त बाइकर्स एवं यूट्यूब ब्लॉगर महिला के नाम से प्रसिद्ध बैंगलोर, कर्नाटक निवासी सह लायंस डिस्ट्रिक्ट 317 ए की सदस्या लायन अनिता एवं लायन स्वाति ने मोटरसाइकिल से लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा तय कर रविवार को रक्सौल पहुँची, जहाँ लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। महिलाओं के उपर हो रहे मानवीय अत्याचारों,यौन हिंसा एवं प्रताड़नाओं से आहत होकर, समाज को जागृत करने के लिए अपनी सुखद गृहस्थ जीवन को त्यागकर देश- दुनिया की सोच बदलने का लक्ष्य व लगभग 6 हजार किलोमीटर की संकल्पित यात्रा निर्धारित करते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सुरक्षित जीवन यापन करने का बीड़ा उठाया और भारत के विभिन्न राज्यों की कठिन मोटरसाइकिल यात्रा तय करते हुए नेपाल जाने के क्रम में रक्सौल आगमन हुआ। जिसकी जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया एवं मीडिया प्रभारी लायन बिमल सर्राफ ने बताया कि बैंगलोर की वीरांगना यूट्यूब ब्लॉगर, महिला बाइकर्स ने महिलाओं को स्वयं सुरक्षित करने के हेतु सकारात्मक सोच के साथ जागृत करने के लिए कठिन यात्रा की बाधाओं को पार कर रक्सौल में पहुँचने पर लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। रक्सौल लायंस सदस्यों की उत्साहजनक स्वागत से अभिभूत हो सधन्यवाद करते हुए महिलाओं की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता का संदेश दिया। साथ हीं एसएभी स्कूल में अध्यनरत सैकड़ों बच्चियों, शिक्षकों व शिक्षिकाओं तथा लायंस सदस्यों को संबोधित कर महिलाओं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु जनजागरण का आगाज़ करते हुए जागरूक किया। संक्षिप्त परिचय एवं जागरूकता अभियान को अग्रसर करते हुए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की यात्रा के लिए प्रस्थान करने पर लायन सदस्यों सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा एवं कोषाध्यक्ष लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन के नेतृत्व में उनके सफलतम यात्रा की मंगलकामना करते हुए लायंस झंडा दिखाकर अगले पड़ाव के लिए सभी सदस्यों ने रवाना किया और भारत नेपाल सीमा तक जाकर अभिवादन किया। स्वागत करने वाले सदस्यों में क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मिडिया प्रभारी तथा लायन साइमन रेक्स, लायन नीतीश कुमार,लायन नारायण रुंगटा के साथ साथ एसएभी स्कूल के प्रबंधक अशोक सिंह,अरविंद सिंह एवं शिक्षक विक्टर डेका, मंदीप कुमार, एस.पी. यादव, रामभरोस कुमार, अभिमन्यु कुमार, बिनोद सिंह तथा शिक्षिकाओं सलोनी कुमारी, अदिति सर्राफ, वीणा सिंह के साथ साथ बच्चे-बच्चियों की सराहनीय भूमिका रही।

0 Response to "लायंस क्लब ने बैंगलोर की वीरांगना लायन महिला बाइक राइडर्स का किया भव्य स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें