![तीन शराब कारोबारी सहित पियक्कर धराए। करीब सात लीटर देशी चुलायी शराब बरामद। तीन शराब कारोबारी सहित पियक्कर धराए। करीब सात लीटर देशी चुलायी शराब बरामद।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgnsV7mRURNd2CFt3M7RxQg4Wt5nU_urtME8D2vVKJzorq2-yCHz805U5s9hzutRWn4VadH-U_YEi6AcUj79xCz2deYl-Am72JyN7ogJzdY8mQ-ahxVaKxH-7dXIe4S291hzI2uA5WMaiqfJIB0PeLuFxp76Adb4zdOEfxDyI_YFMqcbeLr2-deN9B9ZnE/s320/IMG-20231230-WA0440.jpg)
तीन शराब कारोबारी सहित पियक्कर धराए। करीब सात लीटर देशी चुलायी शराब बरामद।
लौरिया,प्रिंस,पश्चिमी चम्पारण।
संवादाता आशीष।
लौरिया पुलिस लगातार छापामारी कर शराब कारोबारियों की धर पकड़ तेज कर दी है और शराब बरामद कर कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज रही है। इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के बनकटवा गांव से एक महिला कारोबारी बेदामी देवी पति गणेश राम को दो लीटर देशी चुलाई शराब के साथ तो वही दूसरी तरफ उसी दिन संध्या में मठिया गांव से महिला कारोबारी लालमती देवी पति राम विलास यादव को भी दो लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पकड़ने में सफलता पाई है । इधर शुक्रवार की संध्या में नगर पंचायत के ढाढवा गांव से पचहत्तर वर्षीय वृद्ध शराब कारोबारी नंद सिंह पिता स्वर्गीय रामदेव सिंह को ढाई लीटर देशी चुलाई शराब के साथ पकड़ा गया तो दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के पास लगे मेले से शराब के नशे में हो हंगामा करते एक युवक अजय दास पिता वारसेन दास ग्राम रोआरी थाना शिकारपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने किया,पुलिस को उसके बारे में सूचना मिली थी कि ये लोग शराब का कारोबार कर रहे है,जहां पुलिस के अपर थानाअध्यक्ष संजीव कुमार दरोगा परशुराम सिंह और भी पुलिस बल के साथ जाल बिछाकर उसे पकड़ लिया और उसके पास से शराब की रिकवरी हुई।
0 Response to "तीन शराब कारोबारी सहित पियक्कर धराए। करीब सात लीटर देशी चुलायी शराब बरामद।"
एक टिप्पणी भेजें