![बिहार में ठंड का दिखने लगा असर, पटना समेत प्रदेश के दर्जन भर जिलों में नहीं खिली धूप, लुढ़का पारा बिहार में ठंड का दिखने लगा असर, पटना समेत प्रदेश के दर्जन भर जिलों में नहीं खिली धूप, लुढ़का पारा](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOBOyaUbySlSU4goTslLRvc5l5cVCOAxYNUyVPAYjrE4aMHIMhoDpiACr9D9K4_F2SVkfHZyLaoGMtwh_KFzxt11ZvnVKu8bTDrUXHIq7XY4A-OKYrHgNm-963RLCBxFL0cyC0nKf51vdSOVPvGsbDDDup_9whpYcNhAVyaB_wkBa7tM8moT1qplrpyJ0/s320/Picsart_23-10-09_16-40-08-997.jpg)
बिहार में ठंड का दिखने लगा असर, पटना समेत प्रदेश के दर्जन भर जिलों में नहीं खिली धूप, लुढ़का पारा
शनिवार, 30 दिसंबर 2023
Comment
बिहार में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. शुक्रवार को राजधानी पटना में दिनभर धूप नहीं खिली और लोगों को सीजन में पहली बार ठंड का एहसास हुआ. बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्र में बने चक्रवाती हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आई है. मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है और सुबह के समय घना कोहरा के साथ विजिबिलिटी काफी कम रह रही है.
इस मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने किसान भाइयों को अलर्ट करते हुए खेतों से फसलों को दूर कर लेने का अपील किया है. मौसम विभाग की माने तो एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी एवं आसपास के बांग्लादेश के क्षेत्र में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर मौजूद है. अगले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहेगा और राज्य के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने का पूर्वानुमान है.
0 Response to "बिहार में ठंड का दिखने लगा असर, पटना समेत प्रदेश के दर्जन भर जिलों में नहीं खिली धूप, लुढ़का पारा"
एक टिप्पणी भेजें