-->
लौरिया में सब्जी मंडी निर्माण की मिली स्वीकृति।

लौरिया में सब्जी मंडी निर्माण की मिली स्वीकृति।

लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी,पश्चिमी चम्पारण,बिहार।



सभापति,उप सभापति और कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण,3 वर्षों से सब्जी दुकानदारों ने कर रखी थी बात।

नगर पंचायत ने सब्जी मंडी ,फल,मांस, मछली आदि का मंडी लगाने के लिए स्थल को चिन्हित कर लिया है। इस बाबत सभापति सीता देवी और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि मेला परिसर में इन मंडियों को लगाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया है।सब्जी दुकानदारों को दुकान सजाने के लिए अपना कमरा होगा। 

उन्हें अब सड़कों के दोनों किनारे अपनी दुकानों को लगाकर दुकानदारी करनी पड़ती थी और दुकान के पीछे जिसका मकान था,उसका कोपभाजन दुकानदारों को सहना पड़ता है। इन परेशानियों से दुकानदारों को बहुत जल्द छुटकारा मिलने जा रहा है। 

करीब एक हजार फीट लंबा और 70 फीट चौड़ा जमीन पर भवन निर्माण कार्य शुरू होगा। जिसमें सभी सब्जी दुकानें, फल की दुकानें और मांस मछली आदि के लिए अलग अलग जगहों पर कमरा का निर्माण कराकर उन्हें दिया जाएगा। अब सड़कों के किनारे दुकानें नहीं लगेगी। सभापति सीता देवी ने यह भी बताया कि बहुत दिनों से सब्जी दुकानदार आंदोलन कर रहे थे कि उनके लिए एक स्थाई मंडी की व्यवस्था की जाए। वे कई जनप्रतिनियों के दरवाजे भी खटखटा चुके थे, लेकिन उसका समाधान नहीं निकला था। इधर नगर पंचायत के पास पर्याप्त जमीन उपलब्ध है। अतएव हमसब उनकी परेशानियों को देखकर उनके लिए इसका समाधान निकाले। अब एक बाजार में सभी सड़क पर बेचने वाले सब्जी दुकानदार, मांस, मछली, फल का मंडी का निर्माण होगा। इधर इस खबर को सुनकर सभी दुकानदारों में काफी खुशी है। मौके पर उप सभापति श्रीमती किशोरी देवी, पूर्व मुखिया संजय कुमार, पूर्व पैक्स अध्यक्ष धीरज सिंह उर्फ लड्डू सिंह, वार्ड पार्षद बिरेंद्र साह, मुरारी साह, रोहित सिंह, सोनल सिंह, पप्पु मिश्रा, लालबाबु राम, बद्री यादव आदि मौजूद थे।

0 Response to "लौरिया में सब्जी मंडी निर्माण की मिली स्वीकृति।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article