लौरिया प्रखंड के मठिया पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।
लौरिया,आशीष मिडिया प्रभारी, पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
लौरिया प्रखण्ड वीडीओ आदित्य दीक्षित व मुखिया प्रियतम देवी ने हरी झंडी दिखाकर कचड़ा गाड़ी एवं ठेला को किया रवाना।
प्रखंड के मठिया में पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अभियान के तहत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में वीडीओ आदित्य दीक्षित,मुखिया प्रियतम देवी एवं प्रखंड सन्नायक पूनम कुमारी ने विस्तृत जानकारी दी।
पंचायत सचिव राकेश कुमार ने पंचायत के लोगों को अवगत कराया।
वहीं प्रत्येक घर में कचड़ा रखने हेतु डिब्बा का वितरण किया गया। वहीं घर सहित टोला वार्ड गांव एवं पंचायत को स्वच्छ रखने हेतु अपील की गई।
वहीं खुले में शौच मुक्त करने तथा उससे फैलने वाले बीमारी के बारे में तथा उससे बचने हेतु सफाई क्यों आवश्यक है इस बारे में विस्तार से बताया गया।
वहीं कार्यक्रम में मुखिया प्रतिनिधि अविनाश शेखर,डॉ देवीलाल यादव,प्रखंड सन्नायक पूनम कुमारी,अजय राय,स्वच्छता पर्यवेक्षक रंजना कुमारी आंदि ने भी संबोधित किया।मौके पर नितेश यादव सुनील यादव उमेश यादव सतीश प्रसाद राहुल कुमार दरोगा बैठा मदुरंधर कुमार सहित पंचायत के लोग उपस्थित रहे।


0 Response to "लौरिया प्रखंड के मठिया पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ।"
एक टिप्पणी भेजें