![लौरिया जीविका द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। लौरिया जीविका द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5z44M8wJEtE6rb7uu0cxatJVYZmZXQJLk7lx2P5PBl_UwVkzP2li9qvIrP0QKgwShs1BIfXviGClrFBn8hUPJEKqcoIEDnYp-LAq5Fn8uwLHva_0l6OHFjS-H977K_q5DZNUFsmCDazzdnNLbmAvzP1aY0AfEbuOEufyGNkkmxoSpsZdEoLtYkimy0mw/s320/IMG-20231230-WA0506.jpg)
लौरिया जीविका द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया।
आशीष,जिला मीडिया प्रभारी, पश्चिमी चम्पारण बिहार।
इस आयोजन में पुस्तकालय में नियमित स्वअध्याय करने वाले के सफल छात्रों को सफलता के उपरांत जिला परियोजना प्रबंधक श्री राजेंद्र कृष्ण निखिल द्वारा सम्मानित किया गया। पुस्तकालय में विगत माह में कुल छह छात्रों का चयन विभिन्न विभाग में हुआ है जिसमें बीपीएससी शिक्षक मनीष कुमार और दीपक कुमार, रेलवे मे प्रभात कुमार और मुकेश कुमार, पंचायती राज विभाग में सुजीत कुमार और नौ सेना में अर्जुन कुमार चयनित हुआ है। डीपीएम महोदय द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किया गया, उन्होंने अपनें संबोधन में उपस्थित सभी लोगों को शिक्षा और भाषा के महत्व, स्वाध्याय, पशु प्रेम, प्रकृति प्रेम, व्यवसाय व राष्ट्र निर्माण में योगदान के बारे में बताया।
कार्यक्रम में प्रथम फाउंडेशन द्वारा आयोजित कमल फाउंडेशन कैंप में पढाने वाले दस बच्चियों को भी सम्मानित किया गया, सतत जीविकोपार्जन योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को जिन्होंने अपनी मासिक आमदनी 5000 से ऊपर प्राप्त कर ली है उन्हें भी सम्मानित किया गया। महिला उद्यमी रंजना देवी जो अभी सरस मेला पटना से आई हैं उनके द्वारा अपने स्वरोजगार लिए सम्मानित किया गया। पंचायत स्तर पर कार्यरत जीविका के कैडरों को भी उनके कार्य में योगदान के लिए एवं बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडल प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिया गया। आयोजन में उपस्थित प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्री ललन कुमार द्वारा संबोधन में बताया गया कि शिक्षा सिर्फ रोजगार के लिए नहीं बल्कि एक बेहतर इंसान बनने के लिए किया जाना चाहिए, जिससे हमारा समाज बेहतर बन सके । कार्यक्रम में उपस्थित बच्चियों को विशेष ट्रेनिंग के लिए उन्मुखीकरण किया गया एवं विभिन्न ट्रेडों के बारे में बताया गया । एलुमनाई मीट में पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं, जीवका कैडर, समस्त जीविका कर्मी, जिला कार्यालय से उपस्थित प्रबंधक मानव संसाधन रणधीर कुमार, प्रबंधक रोजगार विकास कुमार, सतत जीविकोपार्जन योजना के नोडल सुमित कुमार, समुदाय समन्वयक आरिफ अली, निरंजन कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रियंका केसरी, शिल्पी कुमारी, राजन कुमार, आदर्श कुमार, विद्या दीदी प्रीतीलता उपस्थिति रही।
0 Response to "लौरिया जीविका द्वारा संचालित सामुदायिक पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। "
एक टिप्पणी भेजें