-->
प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में हुआ गर्ल्स क्रिकेट मैच

प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में हुआ गर्ल्स क्रिकेट मैच

 



निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल/ प्रखंड स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में शनिवार को टीम गंगा एवं टीम यमुना के बीच गर्ल्स क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। दोनों टीमें मैदान पर उतरते ही राष्ट्रगान गाया उसके बाद टीम गंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 42 रन ही बना पाई, जिसके जवाब में टीम यमुना ने सात ओवर दो गेंदों में 43 रन जड़ कर मैच जीत लिया। विजेता टीम यमुना की खिलाड़ी गुड़िया कुमारी को गर्ल आॉफ द मैच घोषित किया गया। गुड़िया कुमारी ने नाबाद 25 रन बनाएं और चार विकेट भी झटके। वरीय शिक्षक मोहम्मद नुरूल होदा ने बताया कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, शरीर को निरोग रखने में खेल - कूद का काफी महत्व है इसलिए यहां शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल के अवसर भी उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रधान शिक्षक मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान में युवतियां भी हर क्षेत्र में युवकों का बराबरी कर रहीं हैं। देश के लिए क्रिकेट खेलने का ललक बालिकाओं में जागृत करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है। शिक्षक मिथिलेश कुमार ने अंपायर की भूमिका निभाई। मैच खेलने वालों में प्रियम कुमारी, काजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, निधि कुमारी, गुड़िया कुमारी, अन्नया कुमारी, प्रिया कुमारी, शिल्पी कुमारी, विनिशा कुमारी, निशा कुमारी सहित 22 छात्राएं शामिल रहीं।

0 Response to "प्राथमिक विद्यालय बसतपुर में हुआ गर्ल्स क्रिकेट मैच "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article