-->
एनपीएस सोनारटोला चैनपुर में कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित

एनपीएस सोनारटोला चैनपुर में कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित

 



निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल/ प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत राजकीय नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सोनारटोला चैनपुर में बैगलेश डे शनिवार को स्कूली छात्राओं के बीच कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।रेफरी का कार्य शिक्षक उमेशचंद्र सहनी ने किया।

बता दें कि कबड्डी खेल के हर हिस्से में टीमें पाला बदलती हैं। इसके लिए उन्हें पांच मिनट का ब्रेक मिलता है। हालांकि आयोजक इसके एक हिस्से की अवधि 10 या 15 मिनट की भी कर सकते हैं। हर टीम में 5-6 स्टापर (पकड़ने में माहिर खिलाड़ी) एवं 4-5 रेडर (छूकर भागने में माहिर) होते हैं। एक बार में सिर्फ चार स्टापरों को ही कोर्ट पर उतरने की इजाजत होती है।

उक्त बाबत प्रधान शिक्षक शिव शंकर गिरि ने बताया कि एक रेडर टच और बोनस के माध्यम से 10 या अधिक पॉइंट हासिल करता है, तो इसे सुपर 10 कहा जाता है। वहीं डिफेंड करने वाले खिलाड़ी को 5 या अधिक पॉइंट्स टैकल करने के माध्यम से मिलते हैं तो इसे हाई 5 कहते हैं।

उक्त खेल में वर्षा कुमारी, संध्या कुमारी, सोनम कुमारी, सुधा कुमारी, निधि कुमारी, अन्नु कुमारी, नंदनी कुमारी, ममता कुमारी, बबीता कुमारी, फ़ूल कुमारी,काजल कुमारी,पूनम कुमारी,विनीता कुमारी, अंजलि कुमारी आदि ने भाग लिया।

0 Response to "एनपीएस सोनारटोला चैनपुर में कब्बड्डी प्रतियोगिता आयोजित"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article