-->
लौरिया नंदनगढ़ पर पर्यटकों पर पैनी नजर रखेगी पुलिस,दूर दराज से पर्यटक पहुंचते हैं नंदनगढ़ नए वर्ष पे।

लौरिया नंदनगढ़ पर पर्यटकों पर पैनी नजर रखेगी पुलिस,दूर दराज से पर्यटक पहुंचते हैं नंदनगढ़ नए वर्ष पे।

 

आशीष, जिला मीडिया प्रभारी, पश्चिमी चम्पारण, बिहार।




पर्यटकों को कोई असुविधा न हो या कोई अवांछित व्यक्ति कोई गड़बड़ी न करे, इसे लेकर लौरिया पुलिस इनपर पैनी नजर रखेगी।

हर साल नए वर्ष के पहले दिन बौद्ध स्तूप नंदनगढ़ और अशोक स्तंभ को देखने और पिकनिक मनाने के लिए हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

जिला से भी अतिरिक्त पुलिस के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि नंदनगढ़ पर ने वर्ष के दिन पिकनिक मनाने के लिए नेपाल, यूपी, सीतामढ़ी, दरभंगा, गोपालगंज, सिवान, छपरा के अलावे चंपारण से भी सैलानी उमड़ते हैं। कमकंपाते ठंढ में भी पर्यटक सुबह से ही आना शुरू कर देते हैं।नंदनगढ़ परिसर पर्यटकों से भरा रहता है। कहीं कोई अप्रिय घटना न हो या कोई अवांछित व्यक्ति परिसर में न प्रवेश करे , इसके लिए पुलिस पुरी तरह से सतर्क है। इस बाबत थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि हमारी निगाहें लौरिया के साथ साथ नंदनगढ़ पर विशेष रुप से है। पुलिस चप्पे चप्पे पर रहेगी।नंदनगढ़ चौक के बाद पर्यटकों की गाडियां नंदनगढ़ की ओर नहीं जाएगी। इनकी गाडियां नंदनगढ़ चौक और पावर हाउस के तरफ ही लगेगी। इस मार्ग में बांस बल्ला से बेरिकेटिंग भी कराया जा रहा, ताकि इस मार्ग में गाड़ियों का आवागम पुरी तरह से बंद रहे। इस मार्ग में पैदलगामी यात्रियों की भीड़ खचाखच भरी रहती है। नंदनगढ़ के ऊपर चढ़ने की पाबंदी रहेगी, क्योंकि भीड़ अधिक होने के कारण कहीं कोई पर्यटक नीचे फिसलकर गिर न जाए। पुलिस हर पहलू पर गौर कर रही है, ताकि पर्यटक नया वर्ष में खुशहाल माहौल में नए वर्ष का लुफ्त उठा सकें। इधर नए वर्ष में इस बार नंदगढ़ बौद्ध स्तूप पर पर्यटकों के भारी संख्या में पहुंचने की बात कही जा रही है।

0 Response to "लौरिया नंदनगढ़ पर पर्यटकों पर पैनी नजर रखेगी पुलिस,दूर दराज से पर्यटक पहुंचते हैं नंदनगढ़ नए वर्ष पे।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article