![अयोध्या धाम जंक्शन से चलकर माता सीता की नगरी जाने वाली ट्रेन अमृत भारत का रक्सौल में भव्य स्वागत अयोध्या धाम जंक्शन से चलकर माता सीता की नगरी जाने वाली ट्रेन अमृत भारत का रक्सौल में भव्य स्वागत](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEih8Y21nGJkOuLdIHeW8u-xRoFinssnogn_9KhnNie3ByA1z8f2eUV2N_LPcvWv2QWEaQn2t0wO-L3VEVzsVa6h09dUghsO4cxAkONxgj6B8sxItgnFtWz_kHtx7wptQZ9IiyHWKqSTqS1jnEF5CTDDWcLDDGlUyCfoRxOrAaYjU9re_338QtJKHmIKk1c/s320/IMG-20231230-WA0628.jpg)
अयोध्या धाम जंक्शन से चलकर माता सीता की नगरी जाने वाली ट्रेन अमृत भारत का रक्सौल में भव्य स्वागत
•सांसद के साथ विधायक ने किए स्वागत
निखिल राज ब्यूरों चीफ रक्सौल/ अयोध्या धाम से चलकर दरभंगा के लिए निकली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही रक्सौल पहुंची, पूर्व से की गई तैयारियों के अनुसार यहां इसका जमकर भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन के स्वागत के लिए स्थानीय पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल एवं स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर मंडल के अधिकारी मौजूद थे। ट्रेन पहले दिन पौने आठ बजे के करीब रक्सौल स्टेशन पहुंची। ट्रेन के रक्सौल पहुंचते ही सम्पूर्ण स्टेशन जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो गया। वहीं ट्रेन से रक्सौल पहुंचने वाले यात्रियों का स्वागत करते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने सभी को राम नाम का चादर ओढ़ाया और हाथों में फूल देकर उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया। इसकी शुरुआत के उपलक्ष्य में स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. जायसवाल ने कहा कि रक्सौल में धीरे-धीरे रेल से संबंधी सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, यह अमृत भारत ट्रेन देश की पहली अमृत भारत ट्रेन है, जिसका परिचालन सप्ताह में दो दिन किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसका दूसरा रैक उपलब्ध हो जाने के बाद इसका परिचालन नियमित किया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि ट्रेन का एसी कोच अभी तैयार हो रहा है, इसके तैयार हो जाने के बाद इस ट्रेन में एसी कोच भी समाहित किए जायेंगे, जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने पुनः बताया कि अमृत भारत योजना के तहत रक्सौल को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन भवन बनाया जा रहा है। जिसका नक्शा भी सबके सामने आ चुका है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक श्री सिन्हा ने इस नयी ट्रेन सेवा के लिए सांसद डॉ. जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस नयी ट्रेन की परिचालन होने से रक्सौल से दिल्ली की दूरी महज 18 घंटे में पूरी हो जायेगी, जबकि रक्सौल से अयोध्या धाम मात्र 8 घंटे में ट्रेन से लोग पहुंच जाएंगे। गौरतलब है कि ये ट्रेन दिल्ली के आनंदबिहार टर्मिनल से चलकर दरभंगा तक की सफर तय करेगी। अमृत भारत ट्रेन के स्वागत के लिए पूर्व से तैयार स्कूली छात्राओं के द्वारा कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तृती दी गयी। मौके पर पूर्व मंत्री सह नौतन के विधायक नारायण साह, चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह, पूर्व एमएलसी बब्लू गुप्ता, सभापति प्रतिनिधि सुरेश यादव, उपसभापति प्रतिनिधि राकेश कुशवाहा, भाजपा नेता गूड्डू सिंह, राजकुमार गुप्ता, मनीष दूबे, कन्हैया सर्राफ, कमलेश कुमार, कुंदन कुमार, दीपू कुमार, प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा, सुरेश साह, मुखिया मो. जफीर सहित स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार शर्मा, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप, जीआरपी प्रभारी श्रीधर मुकुंद सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
0 Response to "अयोध्या धाम जंक्शन से चलकर माता सीता की नगरी जाने वाली ट्रेन अमृत भारत का रक्सौल में भव्य स्वागत"
एक टिप्पणी भेजें