बरहज तहसील में शौचालय बदहाल, लोग परेशान साफ-सफाई न होने से फैली है गंदगी, जिम्मेदार बेखबर
बरहज,देवरिया । बरहज तहसील दफ्तर में धरातल और ऊपरी तल पर आम लोगों के अलावा यहां पर तैनात कर्मचारियों की सुविधा के लिए बने शौचालय स्वच्छ भारत मुहिम को चिढ़ा रहे हैं। शौचालय नियमित देखरेख एवं सफाई न होने के कारण बदहाल हो गए हैं। यहां गंदगी का अंबार लगा है। प्रशासनिक कार्यालय में शौचालय की हालत बेहद खराब है।
सामाजिक कार्यकर्त्ता अनिल निषाद ने कहा कि धरातल पर एसडीएम दफ्तर, कोर्ट, सभागार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से संबंधित स्टाफ के दफ्तर व कमरे हैं। वहीं ऊपरी तल पर रजिस्ट्री कार्यालय, सहित अन्य कार्यालय स्थित हैं। दोनों जगह आम लोग एवं अधिकारियों की सुविधाओं के लिए शौचालय तो बने हैं। लेकिन शौचालय की साफ-सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। राममिलन सिंह, सुधीर निषाद व चन्दन कुमार का कहना है कि शौचालय बदहाल हो चुका है। शौचालय का फाटक टूटने से बदबू आती है। जिससे लोगों को परेशानी होती है। तहसील के बाहर बने शौचालय की हालत इससे बदतर हैं। वहीँ अधिवक्ता संघ ने भी कई बार शौचालय की मरम्मत एवं साफ-सफाई की मांग की। लेकिन जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया।
-------------
लंबे समय से टूटा पड़ा है दरवाजा
कर्मचारियों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि बदहाल शौचालय गंदे होने के कारण यहां पर रोजाना कार्यों के लिए आने वाले लोगों को दुश्वारियां होती है। शौचालय की हालत दयनीय होने के कारण सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है। शौचालय का दरवाजा भी लंबे समय से टूटा हुआ है।
----------------
बदहाल शौचालय होगा शीघ्र ठीक
बरहज एसडीम अवधेश निगम ने बताया कि तहसील परिसर में मरम्मत का कार्य चल रहा है, अगर शौचालय की स्थिति बदहाल है तो उसे शीघ्र ठीक करा दिया जाएगा।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो चीफ गजानन्द मौर्य

0 Response to "बरहज तहसील में शौचालय बदहाल, लोग परेशान साफ-सफाई न होने से फैली है गंदगी, जिम्मेदार बेखबर"
एक टिप्पणी भेजें