बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर धुम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजा।
--------------------बरहज देवरिया- बुधवार को एच.पी.जी.डी.चिल्ड्रेन अकादमी नन्दना पच्छिमी बरहज में बसन्त पंचमी के शुभ पावन पर्व पर विद्यालय परिवार और विद्यालय के बच्चों ने धुम धाम से मनाया सरस्वती पूजा। विद्या की देवी कही जाने वाली मां सरस्वती की पुजा अर्चना हवन कर बच्चे-बच्चियों ने प्रार्थना की कि हमारे मस्तिष्क मे विद्या बुद्धि का विकास हो और हम अपने जीवन में आगे अग्रसर हों । इस विद्यालय के प्रबन्धक विजय कुमार जायसवाल, प्रधानाचार्य निरूपमा जायसवाल ने सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य कि कामना करते हुए बच्चों की बुद्धि का विस्तार हो और विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक , अध्यापिका की भी बुद्धि का विकास हो जिससे बच्चों को ज्ञान वर्धक ज्ञान प्रदान कर सकें ।
इसी क्रम में लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज नन्दना वार्ड पूर्वी मे प्रबन्धक चन्दन सर , सेन्टर डायरेक्टर दिब्या मद्वेशिया ने अपने सेन्टर पर भी कालेज की छात्राओं के साथ कथा पूजा अर्चन कर सभी के भविष्य की कामना करते हुए उन सभी बच्चों को अपने लक्ष्य पर अग्रसर होने के लिए शुभ कामनाएं दी ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर धुम धाम से मनाया गया सरस्वती पूजा।"
एक टिप्पणी भेजें