धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चम्पारण,बिहार।
भक्ति मय माहौल में मना मां शारदे का पउजनओतसव।
शहर व गांवों के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालयों के साथ कई चौक-चौराहों पर धूमधाम से वीणापाणि माता सरस्वती की पूजा की गई। गाजा बाजा के साथ विद्यालय में काफी उमंग व श्रद्धा के साथ छात्र - छात्राओं ने माता सरस्वती की पूजा अर्चना की। इधर ओवीएस इंटरनैशनल स्कूल,साहुजैन हाई स्कूल,बीकेजी,चंपा कुँअर,इंडियन पब्लिक स्कूल,आर के कुशवाहा स्टडी सेंटर तथा सार्वजनिक स्थल पर आदि जगहों पर माता की प्रतिमा की सजावट बहुत ही मनभावन था।वही मंदिर में अहले सुबह से महिलाओं द्वारा पुजा अर्चना हेतु भीड़ लगी रही।
वहीं अनेक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सभी शिक्षण संस्थानों में मना सरस्वती पुजनोतसव।वहीं सभी स्थलों पर बच्चें माता की प्रतिमा के पास खड़े होकर पूजा पाठ करते रहे।

0 Response to "धूमधाम से मनाया गया सरस्वती पूजा।"
एक टिप्पणी भेजें