अनियंत्रित होकर गंडक नदी में गिरा ई रिक्शा।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकि नगर के ऐतिहासिक गंडक नदी में एक पीला रंग का ऑटो अनियंत्रित होकर गंडक नदी में जा गिरा। जिससे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। वही इस हादसे में किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना वाल्मीकि नगर स्थित कंट्रोल रूम के पास की है। आपको बता दे की एक पिला रंगा आटो गंडक बराज चेक पोस्ट से गेस्ट हाउस की तरफ जा रहा था, तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर गंडक नदी में जा गिरा। घटना की सूचना पर गंडक बैराज पर स्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी के अधिकारी व जवानों ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए। एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कम्पनी के कमांडेंट राहुल कुमार और एएसआई सुशांक कुमार के नेतृत्व में कड़ी मस्कत के बाद नदी से ई रिक्शा को बाहर निकल गया। इस बाबत पूछे जाने पर कंपनी कमांडर राहुल कुमार ने बताया कि लव कुश घाट निवासी परशुराम यादव का ई-रिक्शा अनियंत्रित हो जाने के कारण गंडक नदी में जाए गिरा जिसे ग्रामीणों तथा एसएसबी के जवानों के सहयोग से कड़ी मस्कत के बाद ई रिक्शा को निकाला गया। इस घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।


0 Response to "अनियंत्रित होकर गंडक नदी में गिरा ई रिक्शा।"
एक टिप्पणी भेजें