![दुष्कर्म मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज। दुष्कर्म मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjHFxieSTLPEBOar-y4gtMStH-Q1ADs5BvyYJIQFZSxTc9IpYr9YSvvjay3pK6NVKqq7BI-lhf8bQd9m3hvKNQc1GmAkEId4oYcXDR6ilh9BaoXsNX3T-vi9twBx6DCQ6gKonEObVbnbwCkP4auziPnMwoGrAxHcD3wcFiO0ZhEyqVWmfIuhzRRWf1Fanc/s320/IMG-20240311-WA0353.jpg)
दुष्कर्म मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज।
लौरिया,आशीष, जिला मीडिया प्रभारी पश्चिमी चंपारण,बिहार।
थानाक्षेत्र के देवराज गांव में नाबालिग लड़की को बुलाकर जबरदस्ती बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित लड़की को बेसुध हालत में सरेह में छोड़ देने होश में आने पर आपबीती बात पीड़िता ने अपने पिता व अपने परिवार के सदस्यों को बताया इस संबंध में पीड़िता के पिता ने आरोपी बरबीरो निवासी शेख मेराज के बाइस वर्षीय पुत्र अशरफ के घर वालों से शिकायत करने पर गाली गलौज कर घर से भागने तथा पीड़िता के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।घटना बीते आठ मार्च के देर रात की बताई गई है।इस संबंध में पीड़िता के पिता ने अशरफ तथा मेराज शेख तथा अफजल अली पर लौरिया थाने में दुष्कर्म मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया की पीड़िता का स्वास्थ परीक्षण हेतु तथा बयान हेतु पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अग्रतर कारवाई कर रही है
0 Response to "दुष्कर्म मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज।"
एक टिप्पणी भेजें