सभासद ने चेयरपर्सन के खिलाफ खोला मोर्चा, चेयरपर्सन पति पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप । --------------------
जनहित के निर्माण कार्यों की बजाय खलिहान की भूमि पर टेंडर निकाले जाने से खफा हैं सभासद ।
बोर्ड में दिए प्रस्ताव को फेंक दिया जाता है रद्दी की टोकरी में ।
बरहज, देवरिया। जयनगर बरगईयां वार्ड संख्या-16 के सभासद लव कुमार सोनकर ने जिलाधिकारी देवरिया, नगर विकास मंत्रालय व पुलिस विभाग में ऑनलाइन शिकायत करके नगर पालिका गौरा बरहज की चेयरपर्सन और उनके पति पर भ्रष्टाचार का गम्भीर आरोप लगाया है। सभासद ने चेयरमैन पति पर मोटी रकम का डील करके खलिहान की भूमि में प्रापर्टी डीलरो को लाभ पहुंचाने के दृश्य से सड़क निर्माण का टेंडर निकाले जाने और विरोध पर जान माल की धमकी दिए जाने का आरोप मढ़ते हुए ठोस कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया है। सभासद ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि गौरा कटइलवा वार्ड में पेट्रोल पम्प के पीछे सरकारी खलिहान की भूमि है.इस जमीन के सटे बगल में बरहज के ही आधे दर्जन प्रापर्टी डीलरो की जमीनें हैं.ये प्रापर्टी डीलर कीमती जमीनों को रास्ता के अभाव में कास्तकारों से येन केन प्रकारेण औने-पौने दामों पर लिखवा लेते हैं, कुछ इसी तरह इस खलिहान की भूमि के बगल की जमीनों को इन प्रापर्टी डीलरो ने हड़प कर लिया है,अब चूंकि इस जमीन से होकर जाने का वास्तविक रास्ता नहीं होने के कारण प्रापर्टी डीलरो के इन जमीनों की कीमत इन्हें मनचाही नहीं मिल पा रही है,इसलिए इन लोगों ने चेयरमैन पति से खलिहान की भूमि पर मोटी रकम में डील करके बाउन्ड्री और रास्ते का नगरपालिका से टेंडर करवा लिया है । जब कि किसी भी हाल में खलिहान और खाद भूमि की नवईयत नहीं बदली जा सकती है, ऐसा माननीय न्यायालय का स्पष्ट आदेश भी है । विकास कार्यों के लिए सरकारें धन इस लिए भी अवमुक्त करती हैं कि उसका अधिक से अधिक लाभ आम जनमानस को मिल सके,लेकिन ऐसा न करके चेयरमैन पति ने प्रापर्टी डीलरो से मिलकर अवैध तरीके से खलिहान की उस भूमि का टेण्डर कर दिया है जिस भूमि पर एक भी व्यक्ति का आवागमन नहीं है । इस तरह जहां इन प्रापर्टी डीलरो से उनकी जमीनों की कीमत बढ़ाने के लिए मोटी रकम हासिल की गई है वहीं शासन से आए धन का खुला दुरुपयोग चेयरमैन पति द्वारा किया जा रहा है ।
आगे यह भी अवगत कराया है कि अभी पिछले माह ही उसी खलिहान की भूमि पर इन प्रापर्टी डीलरो द्वारा अवैधानिक रूप से खड़ंजा रात के अंधेरे में मिट्टी फेंककर कराया गया था,जिसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी देवरिया ने तत्कालीन एसडीएम अवधेश निगम और प्रभारी थाना इंस्पेक्टर राहुल सिंह को उस खड़ंजे को हटवाने, उस ईंट को नगरपालिका में जब्त कराने तथा ऐसे लोगों पर मुकदमा कायम कर भूमाफिया की कार्यवाही किए जाने का कड़ा रुख अपनाने को आदेशित किया गया । जिसके परिपेक्ष्य में खड़ंजा तो हटाया गया,लेकिन उस ईंट को गायब कर भट्ठे पर भेज दिया गया और कार्यवाही के नाम पर शून्य कर दिया गया ?
जहां निर्माण कार्य जनहित में आवश्यक है, वहां बोर्ड की बैठक में कार्यों का प्रस्ताव देने के बाद भी टेंडर नहीं निकाला जाता है ।। सभासद ने आगे कहा कि हमनें स्वयं दर्जनों विकास कार्यों से संदर्भित प्रस्ताव विगत बोर्ड की बैठक दिनांक 27/03/2023 को नगर पालिका में दिया, लेकिन नपाध्यक्ष ने कोई रुचि नहीं दिखाई। यहीं नहीं चेयरमैन प्रतिनिधी के इशारे पर मुझे व अन्य कई सभासदों को उनके गुर्गों व सिपहसालारों द्वारा बोर्ड की बैठक में शामिल होने से रोका जा रहा था, यहीं नहीं मोबाईल फोन भी छीन लिया गया और तो और अपशब्दों का प्रयोग किया गया। इस प्रकार से नवनिर्वाचित सभासद नगर पालिका चेयरमैन और उनके पति से आतंकित है एवं भयभीत है। सभासद ने अपने जान माल की गुहार लगाते हुए प्रकरण की जांच कराकर टेंडर को निरस्त करने वाले और फिर दोषियों पर मुक़दमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही किए जाने का मांग किया है।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "सभासद ने चेयरपर्सन के खिलाफ खोला मोर्चा, चेयरपर्सन पति पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप । --------------------"
एक टिप्पणी भेजें