लौरिया उपडाकघर क प्रांगण मेंडाकअधीक्षक सुश्री उषा कुमारी के अध्यक्षता में बैठक हुई।
लौरिया,प्रिन्स,पश्चिमी चंपारण,बिहार।
लौरिया नगर पंचायत के उपडाकघर के प्रागण में लौरिया हरीनगर एवं योगापटटी प्रखंड के सभी शाखा डाकघरों के डाकपाल व उपडाकपाल की बैठक डाकअधीक्षक सुश्री उषा कुमारी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में सौर उर्जा के तहत पीएम सौर घर योजना रजिस्ट्रेशन पर विस्तृत चर्चा की गई।
सुर्य घर योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तीन सौ युनिट बिजली सौर उर्जा से तैयार करने पर अस्सी प्रतिशत तक अनुदान देय है जो उपभोक्ताओं को केन्द्र व राज्य सरकार देगी।जिसमें 1 केबी बिजली उत्पादन पर पैंसठ हजार रुपए लागत मुल्य में पैंतीस हजार केन्द्र सरकार अनुदान देगी जबकि पंद्रह हजार राज्य सरकार अनुदान देगी बीस हजार उपभोक्ताओं का लागत रहेगा।
वहीं डाक अधीक्षक उषा कुमारी ने सौर उर्जा से तैयार तथा केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना पीएम सुर्य घर योजना रजिस्ट्रेशन पर अधिक से अधिक लोगों को जानकारी तथा इसके बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
वहीं ग्रामीण डाक जीवन बीमा सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि बचत खाता जमा योजनाएं के बारे में विभागीय जानकारी दी गई।
साथ ही ग्रामीण शाखा डाकघरो में भी आज से रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की सुविधा लागु करने की घोषणा करते हुए कहा की आज से रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट ग्रामीण इलाकों में भी शाखा डाकघरों में उपलब्ध रहेगा। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक मनोज कुमार डिविजनल डाक सहायक नयनरंजन कुमार दीपक कुमार डाक अधी दर्शक व्रजेश कुमार पांडे उपडाकपाल धर्मेन्द्र राही श्याम सुंदर पांडे सुनील कुमार उमेश राव रिपुसूदन मिश्रा गीता देवी समृद्धि सिंह आरती देवी विमला शाही पांडे आदित्य कुमार प्रियेश कुमार रजनीश कुमार एवं जयकुमार अरुण कुमार सहित तीन दर्जन लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "लौरिया उपडाकघर क प्रांगण मेंडाकअधीक्षक सुश्री उषा कुमारी के अध्यक्षता में बैठक हुई।"
एक टिप्पणी भेजें