प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे व राम लीला का आयोजन हुआ
बुधवार, 13 मार्च 2024
Comment
खबर फतेहपुर से संवाददाता सुशील कुमार गौतम
✍️ |फतेहपुर| जनपद के बहराम पुर में हनुमान मंदिर प्रत्येक वर्ष कि तरह इस वर्ष भी भव्य भंडारा व राम लीला का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालुओं व साधू संत व ग्रामीण के लोगों ने हनुमान जी के नाम के जय कारे लगा कर प्रसाद ग्रहण किया और हवन यज्ञ कर मन्नत मांगी और जय कारो से गूंजा मन्दिर दूर दराज से आए सभी भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके उपस्थित किसान मजदूर संग से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष श्याम बरन उर्फ मनीष भाई एवम् सैकड़ो पदाधिकारी कमेटी अध्यक्ष कमल सिह,शिव शिव शरन समाज सेवी एवम् सैकड़ो भक्ति उपस्थित रहे

0 Response to "प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी हनुमान मंदिर में भव्य भंडारे व राम लीला का आयोजन हुआ"
एक टिप्पणी भेजें