छात्र लक्ष्य राज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासाः प्रेम-प्रसंग को लेकर बीस हजार रुपए में दी गई थी सुपारी, पिता बोले- मिला न्याय
*मधुबन* _थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पूल पर 17 अगस्त की सुबह छात्र लक्ष्य राज हत्या कांड का पुलिस ने छह माह बाद खुलासा कर दिया है। बताया जा रहा है कि 20 हजार रुपए लेकर लक्ष्य राज हत्या कांड को अपराधियों ने अंजाम दिया था, लक्ष्य के हत्या में शामिल एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।पूछताछ के दौरान हत्या में शामिल अभियुक्त नीतीश सहनी ने बताया कि प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या हुई थी। लक्ष्य की हत्या करने के लिए 20 हजार रुपए मिला था। जिसके बाद उसने अपने अन्य साथी के नाम का खुलासा किया है। जिसे पुलिस ने गुप्त रखते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।_
*तीन साथियों के साथ मिलकर की हत्या*
_पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लक्ष्य के हत्या के बाद एसपी कांतेश मिश्रा द्वारा एसआईटी का गठन किया गया था, जिसके बाद लगातार उनके द्वारा इस कांड के खुलासा को लेकर रिव्यू किया जा रहा था, इसी क्रम में सूचना मिली कि लक्ष्य हत्या कांड में शामिल एक अभियुक्त राजस्थान में है।जिसके बाद एक टीम को वहा भेजा गया और वहा से उसे नाटकीय ढंग से उठा कर पकड़ीदयाल लाया गया, जहां पूछताछ में उसने बताया कि अपने तीन साथी के साथ मिलकर लक्ष्य राज को गोली मार कर हत्या किया था, हत्या के बाद हम लोग बाहर चले गए, तब से लगातार ये लोग बाहर ही थे।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या से पूर्व मेरा साथी मुझे बोला कि एक काम करना है। उसके लिए 20 हजार रुपए मिलेगा, जिसके बाद हम तीनों अपनी अपाची बाइक से आए और गोली मार कर फेनहारा की ओर फरार हो गए।_
*पिता बोले- आज मुझे मिला न्याय*
_लक्ष्य राज के पिता बसंत सिंह ने बताया कि पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार बधाई देते हाय कहा कि आज मुझे इंसाफ मिल गया, मेरे बेटे के हत्यारे को एसडीपीओ साहब पकड़ लिए, इसके लिए उन्हे बहुत बहुत धन्यवाद।_
*लक्ष्य राज हत्या कांड में कब क्या हुआ था*
_17 अगस्त 2023 की सुबह लक्ष्य की हत्या मधुबन थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पूल पर हुआ था।_
_19 अगस्त को पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दुख वक्त किया था।_
_23 अगस्त को आनंद मोहन ने पीड़ित परिवार से किया था मुलाकात_
_25 अगस्त को लक्ष्य के परिजन द्वारा मधुबन में सड़क जाम किया गया था, जिसके पर पुलिस के आश्वासन के बाद जाम खत्म हुआ था।_
_22 सितंबर 2023 को लक्ष्य के भाई अंकित ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल कर लक्ष्य के हत्यारे का नाम बताने वाले को ईनाम दिया जाएगा।_निखिल राज ब्यूरों चीफ पूर्वी चंपारण
0 Response to "छात्र लक्ष्य राज हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासाः प्रेम-प्रसंग को लेकर बीस हजार रुपए में दी गई थी सुपारी, पिता बोले- मिला न्याय"
एक टिप्पणी भेजें