अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दूसरे दिन एसएसबी कैंप में योगा प्रशिक्षक ने जवानों को योग नियम से कराया अवगत।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
भारत नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 21वीं वाहिनी बी कम्पनी के कैंप परिसर में 11 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार की सुबह योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह एवं कांस्टेबल शेख सब्यसाची के नेतृत्व में योग शिविर का आयोजन कर जवानों एवं छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में इंस्पेक्टर जंगराज सिंह, सहायक उप निरीक्षक अंग्रेज सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार, अमरेंद्र महतो, पी उमेश सहित अन्य जवानों ने हिस्सा लिया। इस बाबत इंस्टेक्टर डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि योग वह एंटीबायोटिक है, जो किसी डॉक्टर के पढ़ाई में नहीं मिलता। सौ बीमारियों का एक एंटीबायोटिक योग है, जो मानव को अधिक उम्र तक रोग विहीन रखकर जीवित रख सकता है। इसको करने में कोई परेशानी नहीं होती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में योग अपने और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करने का निर्देश दिया।



0 Response to "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दूसरे दिन एसएसबी कैंप में योगा प्रशिक्षक ने जवानों को योग नियम से कराया अवगत।"
एक टिप्पणी भेजें