-->
इंडो नेपाल बार्डर से 110 बोतल और 223 लीटर चुलाई शराब जब्त।

इंडो नेपाल बार्डर से 110 बोतल और 223 लीटर चुलाई शराब जब्त।



धनंजय पाण्डेय पश्चिमी चंपारण

पुरूषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलें और चुलाई शराब जब्त किया है। हालांकि शराब के धंधेबाज चकमा देकर भागने में सफल रहे। पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिलंगही बहुअरवा गांव के पूरब इंडो नेपाल बार्डर से बुधवार के अहले सुबह नेपाल से शराब की खेप आने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी व बल को सूचनार्थ जगह पर लगा दिया गया।तभी कुछ संदिग्ध लोग नेपाल से आ रहे थे। पुलिस के ललकारने पर संदिग्ध लोग माथा पर लिये हुये बोरों को फेंक कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहें।फेके गये बोरों की जांच की गयी तो 110 बोतल नेपाल निर्मित कस्तूरी शराब और 223 लीटर देशी चुलाई शराब मिला। मौके से सभी शराब की बोतलों और चुलाई शराब को जब्त कर थाना लाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के पुलिस काफी सजग है।

0 Response to "इंडो नेपाल बार्डर से 110 बोतल और 223 लीटर चुलाई शराब जब्त।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article