पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने के लिए अधिकारियों ने किया पौधारोपण
एसएसबी 21 वीं वाहिनी के सीमा चौकी कौलेश्वर में जवानों के लिए बनेगा विश्राम कक्ष।
वाल्मीकि नगर /कृष्णा कुमार/ ब्लॉक रिपोर्टर/ पश्चिम चंपारण/ बिहार।
एसएसबी महानिरीक्षक सीमांत पटना एवं एसएसबी 21 वीं वाहिनी के कमांडेंट ने किया उद्घाटन
संवाद सूत्र,वाल्मीकिनगर:-
इंडो नेपाल बॉर्डर संगम तट पर अवस्थित एसएसबी 21 वीं वाहिनी बी कंपनी के सीमा चौकी कौलेश्वर में नव निर्मित विश्राम कक्ष का उद्घाटन बुधवार को पंकज दराद, (महानिरीक्षक) सीमांत मुख्यालय पटना के कर कमलों द्वारा किया गया जिसमे, एस. सुब्रमण्यम, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय बेतिया और प्रकाश, कमांडेंट 21वीं बटालियन बगहा की गरिमामयी उपस्थिति रही। बता दें कि सीमा चौकी कालेश्वर में तैनात जवानों को रहने के लिए विश्राम कक्ष नहीं था। बरसात के मौसम में सर छुपाने के लिए उन्हें कठिनाइयां झेलनी पड़ती थी। इस मौके पर सहायक कमांडेंट वंशदीप मांजी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मंडल और कंपनी के अन्य जवान मौजूद रहे। महानिरीक्षक और उप महानिरीक्षक के द्वारा सीमा चौकी कौलेश्वर में पर्यावरण को स्वच्छ और संतुलित हेतु पौधारोपण भी किया गया। महानिरीक्षक पंकज दराद ने सीमा चौकी में उपस्थित सभी जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया। सैनिक सम्मेलन के दौरान महानिरीक्षक पंकज दराद ने ड्यूटी के प्रति सजग एवं सतर्कता बनाए रखने को लेकर कई निर्देश दिए। जिसमे उन्होंने जवानों को ड्यूटी तथा अन्य सभी प्रकार के कार्यों के क्रियान्वन हेतु अहम सुझाव व दिशानिर्देश दिया। कार्यक्रम का समापन उपस्थित अधिकारियों एवं जवानों ने राष्ट्रगान के साथ किया।
0 Response to "पर्यावरण को स्वच्छ एवं संतुलित रखने के लिए अधिकारियों ने किया पौधारोपण"
एक टिप्पणी भेजें