भागवत कथा के तीसरे दिन के संगीतमय कथा का भक्तों ने लिया आनन्द ।
सोमवार, 1 अप्रैल 2024
Comment
--------------------
पैना, देवरिया- सोमवार को ग्राम पैना में चल रहे सप्त दिवसीय कथा का आयोजन का तीसरा दिन यह कथा भगवान दयाल शुक्ल द्वारा सुखू पाल के निजी आवास पर संगीत मय भागवत कथा को श्रवण करते हुए और सभी ग्राम वासियों को भी कथा का श्रवण कराते हुए । आज के कथा का प्रसंग स्वयं कृष्ण पाण्डव के लिए हस्तिनापुर पहुंचे और दुर्योधन से पांच गांव का दिया प्रस्ताव , और पहुंचे विदुर घर जहां प्रेम का साग उनका राह देख रहा था । इस संगीत मय कथा के गायक और मधुर सुरीली ध्वनि के विस्तारक राजन चौबे, गायक और पैड वादक अमुल्य पाण्डेय,नाल वादक पप्पु चौबे, इस कथा का आनन्द लेते हुए श्रद्धालु गण ।
UPN न्यूज चैनल बरहज देवरिया। जिला ब्यूरो गजानन्द मौर्य
0 Response to "भागवत कथा के तीसरे दिन के संगीतमय कथा का भक्तों ने लिया आनन्द । "
एक टिप्पणी भेजें