![मैट्रिक परीक्षा में जय मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार के बच्चों ने लहराया परचम - प्रिंस कुमार पांडेय मैट्रिक परीक्षा में जय मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार के बच्चों ने लहराया परचम - प्रिंस कुमार पांडेय](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhxTVI92j6FEWLPepfD0JnffkK0VjSOstNfXps_HQjo30Ki9B6A8ycrxFPmRriTe5W9EFpr5i5MXuPASYsWNvL59_1Qay_PPii7Ggh7pxKsq21qh0DlfulbFopWWnetloRImZhUuPZEFVpRapKf9r2lQ1lDYaEppy6otwtYAJYnLI_nmfj8LsCHE5sLHRg/s320/IMG-20240401-WA0488.jpg)
मैट्रिक परीक्षा में जय मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार के बच्चों ने लहराया परचम - प्रिंस कुमार पांडेय
प चम्पारण बगहा से ब्यूरो रिपोर्ट :-
प चम्पारण जिला के बगहा अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड बगहा एक के पतिलार पंचायत स्थित जय मां बहुरहिया क्लासेज के बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा में अव्वल एवं सर्वाधिक अंक लाकर अपनी परचम लहराया है। कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तबीयत से उछालो यारों कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है जय मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार। जहां के दर्जनों छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में परचम लहरा कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। जय मां बहुरहिया क्लासेज के संचालक प्रिंस कुमार पांडेय ने बताया कि क्लासेज के बच्चे काफी मेघावी है तथा प्रतिभावान। उन्होंने बताया कि क्लासेज के सानिया प्रवीण ने सबसे अव्वल अंक लाकर अपनी प्रतिभा का निखार की है। जबकि राजमोहन कुमार 450, मंतोष कुमार 444, शिवम कुमार 443, नारायण कुमार 441, प्रियाशु कुमार 438, सोहन कुमार, 436, श्रेया कुमारी 423, रंजित कुमार 423, संजना प्रवीण 421, गोलेश्वर कुमार 418, अंकित कुमार 416, श्याम कुमार 416, कुमारी स्मिता रानी 413 समेत क्लासेज के सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने सफलता हासिल कर जय मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार को गौरवान्वित करते हुए अपनी परचम लहराया है। साथ ही इण्टरमीडिएट परीक्षा में दर्जनों छात्र छात्राओं ने सर्वाधिक अंक लाकर अपनी परचम लहराया था। छात्र छात्राओं के बेहतर अंक लाने पर माता पिता अपने अपने बच्चों को मिठाई खिलाकर अपने आप में फुले नहीं समाते हुए गौरवान्वित हो रहें थे। उन्होंने कहा कि सच पुछिए तो आज प्रतिभा को सम्मान मिला है। अब आप सभी को इसी तरह मन लगा कर पढना चाहिए। अपने उद्देश्य को पूरा कर माता पिता व गुरु जी को खुशियों की सौगात देना चाहिए। क्योंकि एक माता पिता और गुरु जी को अपने बच्चों से बहुत बड़ी उम्मीदें होती है। बच्चों के अव्वल अंक आने पर शुभकामना व आशीर्वाद देने के लिए लोग काफी उत्साहित है। तथा मेघावी बच्चों को बधाई देते हुए जीवन लक्ष्य को पुरा करने का आशीर्वाद दिया। दुसरी तरफ चौतरवा बनचहरी गांव के पेशे से शिक्षक राजेश ठाकुर के पुत्र प्रिंस कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 474 अंक लाकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
0 Response to "मैट्रिक परीक्षा में जय मां बहुरहिया क्लासेज पतिलार के बच्चों ने लहराया परचम - प्रिंस कुमार पांडेय "
एक टिप्पणी भेजें