![जमीनी विवाद मे थाने मे दिया आवेदन। जमीनी विवाद मे थाने मे दिया आवेदन।](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhcG2MJ4BCjzRpNI9zG3zYXkGBfbCQeBpLzwVyHZ7DJE4t5ZbNYz_FFsXda7qkT0WX6PgrOl2fwnVv75Fe5AC-ubf2ZNTsQ8OMQrlv4qM39Wsfqe-V-RAVsIEJVPhgU2JAKOb4JYu-FHp7NMA_mcuG2OxyZCq4or6eBg3tHXA5MQ2zoKQ9D-zVGxpb7q3o/s320/IMG-20240401-WA0433.jpg)
जमीनी विवाद मे थाने मे दिया आवेदन।
सोमवार, 1 अप्रैल 2024
Comment
रामनगर,पश्चिमी चंपारण बिहार।
अवधेश कुमार सिंह ने रामनगर थाने में लिखित आवेदन दिया है।
जिसमे नरैनापुर वार्ड आठ में निजी जमीन जिसका रकबा एक बिगहा दो कट्ठा है जिसका खाता 4 खेसरा 82 है जिसका रसीद भी कटते आ रहा है। इसी जमीन पर दस कट्टे में कतिपय दबंगों द्वारा गन्ने की लगी फसल को जोतकर बर्बाद कर दिया है।
तथा मेरे निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। तथा विरोध करने पर जानसे मारने की धमकी दी जा रही है।
इस मामले में रामनगर थाने में भुपेंदर सिंह राम बाबु गुप्ता पर जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है तथा इस मामले में पुलिस से जान-माल की रक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।न्याय की गुहार लगाई है।
0 Response to "जमीनी विवाद मे थाने मे दिया आवेदन।"
एक टिप्पणी भेजें